शनिवार, अगस्त 02 2025 | 05:57:26 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / आईक्यूओओ ने भारत में 7 सीरीज लॉन्च की

आईक्यूओओ ने भारत में 7 सीरीज लॉन्च की

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ (Smartphone brand IQO) ने सोमवार को भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की अपनी 7 सीरीज (IQOO launches 7 smartphone) लॉन्च की। आईक्यूओओ 7 (IQOO 7 Price in India) की कीमत 31,990 रुपए (8 जीबी प्लस 128), 33,990 रुपए (8 जीबी प्लस 256 जीबी) और 35,990 रुपए (12 जीबी प्लस 256 जीबी) रखी गई है, जो कि दो रंगों स्टॉर्म ब्लैक और सॉलिड आइस ब्लू के साथ पेश किया गया है। वहीं आईक्यूओओ 7 लीजेंड (Smartphone IQO 7 Legend) की कीमत 39,990 (8 जीबी प्लस 128 जीबी) और 43,990 रुपए (12 जीबी प्लस 256 जीबी) निर्धारित की गई है।

आईक्यूओओ 7 सीरीज 1 मई से अमेजन डॉट इन और आईक्यूओओ डॉट कॉम पर

कंपनी ने कहा कि सभी वेरिएंट 1 मई से अमेजन डॉट इन (amazon.in) और आईक्यूओओ डॉट कॉम (IQO.com) पर प्री.ऑर्डर के साथ उपलब्ध होंगे। आईक्यूओओ 7 लीजेंड (Smartphone brand IQO 7 Legend) और आईक्यूओओ 7 (Smartphone brand IQO 7) दोनों ही 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक फुल सेंसिंग स्क्रीन के साथ पेश किए गए हैं। आईक्यूओओ में विपणन निदेशक गगन अरोड़ा ने कहा कि अग्रणी 8 सीरीज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, शक्तिशाली बैटरी और लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आईक्यूओओ 7 सीरीज (IQO 7 Series) सही मायने में एक सच्ची फ्लैगशिप सीरीज है।

महामारी के बावजूद लोगों को भा रही है ये सरकारी स्कीम, सब्सक्राइबर्स की संख्या 3 करोड़ के पार

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *