जयपुर। जयपुरवासी अब अपने घर पर विश्वस्तरीय व्यंजनों का अनुभव ले सकते हैं। फूड डिलिवरी ऐप क्यूमिन जय महल पैलेस जयपुर (Jai Mahal Palace Jaipur) के मशहूर रेस्टोरेंट्स की सिग्नेचर डिशिज को उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचा रहा है। जयपुर व अजमेर क्षेत्रों के एरिया डायरेक्टर अशोक राठौड़ ने बताया कि, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के अलावा हम यह सुनिश्चित करते हैं की हमारे अतिथियों को भोजन डिलिवरी का खास अनुभव प्राप्त हो इसलिए हम सुरक्षा एवं हाइजीन के प्रोटोकॉल्स का पूरा ध्यान रखते हैं।
क्यूमिन प्रामाणिक इटैलियन व्यंजन
क्यूमिन प्रामाणिक इटैलियन व्यंजन प्रस्तुत करता है जैसे फ्रैश गौरमे पित्सा, उम्दा होममेड पास्ता और स्वादिष्ट डिजर्ट – ये सब आते हैं आपके पसंदीदा गियार्डिनो रेस्टोरेंट से। रेस्टोरेंट सिनेमॉन पेश करता है सिग्नेचर शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजन जैसे नज़ाकत से फ्लेवर किए गए और मुंह में घुल जाने वाले कश्मीरी सीख कबाब, अंगेठी मुर्ग टिक्का और विविध शाकाहारी विकल्प जैसे पनीर मिर्च पुदीना टिक्का एवं दही के कबाब।
Corporate Post News