गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 04:45:52 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / दिवाली तक देश में 5जी सर्विस लॉन्च करेगा Jio

दिवाली तक देश में 5जी सर्विस लॉन्च करेगा Jio

Jaipur: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सलाना आम बैठक में 5G को लेकर कंपनी ने बड़ी घोषणा की है। रिलायंस कंपनी की इस 45वीं एजीएम (AGM) को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो देश का नंबर एक डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर है।

इसी कड़ी में जियो ने मेट्रो सिटीज़ में 5जी सेवाओं के चालू होने की घोषणा की।

कंपनी ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दिवाली 2022 तक Jio 5G सेवाओं को लॉन्च कर देगा। इसके बाद साल 2023 के अंत तक यानि दिसंबर महीने तक जियो, पूरे भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेगी। कंपनी की सालाना बैठक में ये भी कहा गया कि जियो की 5G रोलआउट योजना दुनिया में
सबसे तेज होगी।

कंपनी ने ये भी बताया कि 5जी सर्विस अल्ट्रा हाई स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड है। इसके जरिए देशभर के हर क्लासरूप में हाई क्वालिटी एजुकेशनल कंटेट भी मिल सकेगा।

इवेंट के दौरान रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि 5जी नेटवर्क पर अब गेमिंग का अनुभव और अधिक बेहतर होगा।  जियो का 5जी एक्सपेरियंस सेंटर भी जल्द ही मुंबई खुलेगा। इस सेंटर में लॉन्चिंग से पहले कोई भी 5जी का अनुभव ले सकेगा।

Check Also

The Alkaline Water Company Inc. Enters into Strategic Advisory Agreement

The Alkaline Water Company Inc ने रणनीतिक सलाहकार समझौता किया

ग्लेनडेल, एरिज़ोना, संयुक्त राज्य अमेरिका. प्रीमियम एल्केलाइन जल की अग्रणी उत्पादक The Alkaline Water Company, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *