बुधवार, नवंबर 05 2025 | 04:05:32 PM
Breaking News
Home / धर्म समाज / जॉयअलुक्कास ने केरल में ₹30 करोड़ की वरिष्ठ नागरिक आवास परियोजना का अनावरण किया
Joyalukkas unveils ₹30 crore senior citizen housing project in Kerala

जॉयअलुक्कास ने केरल में ₹30 करोड़ की वरिष्ठ नागरिक आवास परियोजना का अनावरण किया

त्रिशूर: जॉयअलुक्कास ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए ‘सेंटर फॉर सीनियर लिविंग’ की स्थापना की है। इस केंद्र का शिलान्यास त्रिशूर के पुथुर में जॉयअलुक्कास ग्रुप के चेयरमैन और एमडी श्री जॉय अलुक्कास और जॉयअलुक्कास फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती जॉली जॉय अलुक्कास द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुथुर चर्च के विकार फादर जोजू पनाक्कल ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया।

 

कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत जॉयअलुक्कास फाउंडेशन यह ‘सेंटर फॉर सीनियर लिविंग’ बना रहा है, जहां बुजुर्गों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस केंद्र में एक उन्नत पैलिएटिव केयर यूनिट, उच्च गुणवत्ता वाली डायलिसिस सुविधा और 82 कमरों में फैले 225 बेड शामिल होंगे। इसके अलावा, यह परियोजना आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखती है।

 

इस पहल के बारे में बोलते हुए, जॉयअलुक्कास ग्रुप के चेयरमैन और एमडी श्री जॉय अलुक्कास ने कहा कि यह केंद्र वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को आधुनिक चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा। अनुमानित ₹30 करोड़ की लागत से बनने वाली यह परियोजना इस वर्ष के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। हमने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में ऐसे 10 और केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। पुथुर केंद्र के पूरा होने पर 100 से अधिक स्थानीय निवासियों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने इस परियोजना को साकार करने के लिए सभी से सहयोग और समर्थन की अपील की।

 

जॉयअलुक्कास फाउंडेशन की निदेशक जॉली जॉय अलुक्कास ने कहा कि ‘सेंटर फॉर सीनियर लिविंग’ फाउंडेशन की सामाजिक कल्याण प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फाउंडेशन लंबे समय से विभिन्न परोपकारी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में। उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद करने में मिली इस सफलता पर खुशी जताई।

 

इस कार्यक्रम में जॉयअलुक्कास के कार्यकारी निदेशक थॉमस मैथ्यू, सीओओ हेनरी जॉर्ज, जॉयअलुक्कास फाउंडेशन के सदस्य और अलुक्कास परिवार के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Check Also

The district administration made arrangements for organizing the event on Shivratri festival in the temple premises of Galta Ji.

शिवरात्रि पर्व पर मंदिर ठिकाना गलता जी परिसर में आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने दुरुस्त किये इंतजाम

जयपुर। शिवरात्रि के पर्व के अवसर पर मंदिर ठिकाना गलता जी के मंदिरों में जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *