शनिवार, जुलाई 12 2025 | 01:39:30 PM
Breaking News
Home / रीजनल / कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 4 व 5 नवंबर को की जाएगी आयोजित
Opportunity to make corrections in 3 different exams- corrections can be made online from 21st to 27th May

कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 4 व 5 नवंबर को की जाएगी आयोजित

प्रत्येक प्रश्न के मिलेंगे 5 विकल्प, किसी एक विकल्प का चयन कर भरना आवश्यक

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 4 व 5 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिये जाएंगे। समस्त प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 वां विकल्प भी दिया जा रहा है। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो 5 वें विकल्प ’’अनुत्तरित प्रश्न’’ का चयन कर भरना होगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर ऐसे प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काटा जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा।

Check Also

ये कैसा विकास... सांगानेर: डोल के बाढ पर सरकार का मनडोला

डोल का बाढ़ वन क्षेत्र : सरकार की चुप्पी और दमन के खिलाफ आमरण अनशन (Fast until death) 13 जुलाई को

जयपुर। डोल का बाढ़ वन क्षेत्र को बचाने के लिए संघर्ष समिति द्वारा लगातार शांतिपूर्ण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *