बुधवार, नवंबर 26 2025 | 12:55:43 PM
Breaking News
Home / रीजनल / खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: राजस्थान ने देश की सबसे बड़ी विश्वविद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी में बढ़ाया कदम
Minister of Youth Affairs and Sports Department Colonel Rajyavardhan Singh Rathore

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: राजस्थान ने देश की सबसे बड़ी विश्वविद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी में बढ़ाया कदम

जयपुर. राजस्थान ने अपने खेल सफर का एक ऐतिहासिक अध्याय लिखते हुए सोमवार को पांचवे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) राजस्थान 2025 की शुरुआत जयपुर में की। यह पहली बार है जब राज्य देश की सबसे बड़ी विश्वविद्यालयस्तरीय मल्टीस्पोर्ट प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिताएँ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के तत्वावधान में, राजस्थान सरकार, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) और राष्ट्रीय खेल महासंघों के तकनीकी सहयोग के साथ आयोजित की जा रही हैं। पूर्णिमा विश्वविद्यालय इन खेलों का होस्ट विश्वविद्यालय है।

 

 

24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले इन खेलों का आयोजन राजस्थान के सात शहरों में एक साथ हो रहा है। कुल 4448 खिलाड़ी, 222 विश्वविद्यालयों से, 23 पदक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। खोखो को इस वर्ष प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया है, जो भारतीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के केंद्रीय खेल मंत्रालय के प्रयासों का हिस्सा है। कुल 296 स्वर्ण पदक दांव पर हैं।

 

 

सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए उद्घाटन समारोह ने रंगों और उत्साह का अद्भुत नज़ारा पेश किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों, SAI प्रतिनिधियों और हजारों दर्शकों की उपस्थिति में KIUG 2025 को औपचारिक रूप से उद्घोषित किया।

 

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की मेजबानी सौंपने के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय का आभारी है। उन्होंने कहा,
यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद राजस्थान को KIUG की मेजबानी मिली। मैं डॉ. मंडाविया का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के युवा भारत के विज़न को आगे ले जाने का अवसर दिया।”

 

 

शर्मा ने आगे कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी का विज़न अपनी आँखों के सामने साकार होता देख रहे हैं। उन्होंने युवाओं में छिपी प्रतिभा को पहचाना और खेलो इंडिया उसी प्रतिभा को मंच देने का माध्यम बना। यह समान अवसरों का मंच है, जहाँ कोई भी आकर अपनी योग्यता दिखा सकता है। सपने ही वह ऊर्जा हैं जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं, और आप सभी यहाँ जीतहार से सीखते हुए नए मुकाम हासिल करने आए हैं।”

 

 

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भारत के भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने में इन खेलों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा,
आज मैं यहाँ सिर्फ खिलाड़ियों की भीड़ नहीं देख रहा—मैं 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें देख रहा हूँ। आप ही भविष्य के खेल नायक हैं। आप ही वह युवा हैं जो आने वाले समय में तिरंगे को विश्व के मंचों पर लहराएँगे। इसी विश्वास के साथ मैं सभी खिलाड़ियों, आयोजकों, राजस्थान सरकार के मंत्रियों और खेल प्रशासन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूँ।”

 

 

राजस्थान की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मंत्री, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “पहली बार राजस्थान सात शहरों में इतने भव्य स्तर पर खेलों का आयोजन कर रहा है। यही वह मंच है जिसकी कल्पना हमारे प्रधानमंत्री ने की थी—जहाँ युवा खिलाड़ी निडर होकर प्रतिस्पर्धा कर सकें और आगे बढ़ सकें। हमारा राज्य प्रतिभा को संवारने, भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने और एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।”

 

 

उद्घाटन समारोह भव्यता का प्रतीक रहा। दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी—मुक्केबाज़ अरुंधति चौधरी और कंपाउंड तीरंदाज राजेश चौहान—ने “विकसित राजस्थान स्मार्ट टॉर्च” मुख्यमंत्री शर्मा और डॉ. मंडाविया को सौंपते हुए समारोह का मुख्य क्षण रचा। यह सोलरपावर्ड टॉर्च इनबिल्ट कैमरे से लैस है और अपने अंतिम पड़ाव SMS स्टेडियम पर पहुँचने से पहले पूरे राजस्थान की यात्रा कर चुकी है।

 

 

पिछले संस्करण में, जो पूर्वोत्तर भारत के कई स्थानों पर आयोजित हुआ था, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने 66 पदकों (28 स्वर्ण) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उस संस्करण में बने सभी आठ नए रिकॉर्ड एथलेटिक्स में थे।

समाप्त

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बारे में

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया आयोजित करते हैं, देश का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटीलेवल मल्टीस्पोर्ट इवेंट है। इनका मकसद युवा स्पोर्टिंग टैलेंट को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ाना है, ताकि उन्हें मुकाबला करने और बेहतर करने के लिए एक नेशनल प्लेटफ़ॉर्म मिल सके। राजस्थान में आयोजित किया गया पाँचवाँ संस्करण यूनिवर्सिटी स्पोर्ट में मौके बढ़ाकर और स्तर को ऊपर उठाकर इसी विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

खेलो इंडिया के बारे में

खेलो इंडिया स्कीम, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की फ़्लैगशिप सेंट्रल सेक्टर स्कीम है। खेलो इंडिया गेम्स स्पोर्टिंग स्किल्स दिखाने का बेसिक प्लेटफ़ॉर्म है और इसलिए, टैलेंटेड बच्चों को बेहतरीन करने के लिए टैलेंट खोजने और डेवलपमेंट के रास्ते देने का एक प्लेटफ़ॉर्म बन जाता है। ये नेशनल लेवल के कॉम्पिटिशन ओलंपिक मूवमेंट की सच्ची भावना के साथ, संबंधित NSF, SGFI, AIU, वगैरह जैसे अलगअलग स्टेकहोल्डर्स को जोड़कर आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम के तहत अब तक देश भर में खेलो इंडिया गेम्स के 20 एडिशन हो चुके हैं, जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) के 7 एडिशन, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के 4 एडिशन, खेलो इंडिया विंटर गेम्स के 5 एडिशन, और खेलो इंडिया पैरा गेम्स के 2 एडिशन, खेलो इंडिया बीच गेम्स का 1 एडिशन, खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का 1 एडिशन शामिल हैं।

Check Also

Fortis Hospital Jaipur launches Helmet Safety Drive in collaboration with the local traffic police department

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने लोकल ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के सहयोग से हेलमेट सेफ्टी ड्राइव शुरू की

जयपुर में ज़्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों में करीब 50 हेलमेट और फर्स्ट-एड बुकलेट बांटी गईं- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *