मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 10:18:28 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / भारत के वित्तीय क्षेत्र में सबसे बड़ा FDI: MUFG बैंक श्रीराम फाइनेंस में करेगा ₹39,618 करोड़ का निवेश
Largest FDI in India's financial sector: MUFG Bank to invest ₹39,618 crore in Shriram Finance

भारत के वित्तीय क्षेत्र में सबसे बड़ा FDI: MUFG बैंक श्रीराम फाइनेंस में करेगा ₹39,618 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली. भारत के वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। देश की दूसरी सबसे बड़ी रिटेल गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC), श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) के निदेशक मंडल ने जापान के MUFG बैंक (MUFG Bank Ltd.) के साथ एक बड़े निवेश समझौते को मंजूरी दी है।

इस समझौते के तहत, MUFG बैंक इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन (Preferential Issuance) के माध्यम से श्रीराम फाइनेंस में 39,618 करोड़ रुपये (लगभग 4.4 बिलियन डॉलर) का निवेश करेगा। इस निवेश के बाद श्रीराम फाइनेंस में MUFG बैंक की 20% हिस्सेदारी हो जाएगी।

इस सौदे की बड़ी बातें:

  • सबसे बड़ा विदेशी निवेश: यह भारत की किसी भी वित्तीय सेवा कंपनी में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) है।

  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा: यह सौदा भारत के लेंडिंग (Lending) सेक्टर और भविष्य के विकास की संभावनाओं पर वैश्विक निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है।

  • पूंजी में मजबूती: इस फंड से श्रीराम फाइनेंस की पूंजी पर्याप्तता (Capital Adequacy) बढ़ेगी और इसके विकास की रफ्तार और तेज होगी।

रणनीतिक साझेदारी के लाभ

यह निवेश केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है। श्रीराम फाइनेंस के विशाल घरेलू नेटवर्क और MUFG बैंक की वैश्विक विशेषज्ञता के मिलने से तकनीक, नवाचार (Innovation) और ग्राहकों के अनुभव में बड़े सुधार की उम्मीद है। साथ ही, इससे कंपनी की क्रेडिट रेटिंग मजबूत होने और कम लागत पर फंड जुटाने में मदद मिलेगी।

नेतृत्व का बयान

श्रीराम फाइनेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष, उमेश रेवणकर ने कहा: “यह हमारे विकास के सफर का एक निर्णायक मोड़ है। MUFG जैसे बड़े वैश्विक संस्थान का निवेश भारत के वित्तीय क्षेत्र में हमारे नेतृत्व और वैश्विक भरोसे को पुख्ता करता है।”

MUFG के ग्रुप सीईओ, हिरोनोरी कामेज़ावा ने कहा: “श्रीराम फाइनेंस के साथ रणनीतिक साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम भारत के आर्थिक विकास और वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

कंपनियों के बारे में एक नज़र:

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL):

  • स्थापना: 1979

  • AUM (प्रबंधित संपत्ति): ₹2.81 ट्रिलियन से अधिक।

  • नेटवर्क: 3,225 शाखाएं, 78,833 कर्मचारी।

  • ग्राहक: 96.6 लाख।

  • यह कंपनी मुख्य रूप से कमर्शियल वाहनों, MSME, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन के क्षेत्र में अग्रणी है।

MUFG बैंक:

  • जापान का प्रमुख बैंक, जिसका नेटवर्क 50 से अधिक देशों में फैला है। इसकी मूल कंपनी Mitsubishi UFJ Financial Group है, जिसका 360 वर्षों से अधिक का इतिहास है।

लेनदेन के सलाहकार:

  • MUFG बैंक के लिए: KPMG इंडिया (प्रमुख वित्तीय सलाहकार), J.P. Morgan, AZB & Partners, और Nishimura & Asahi।

  • श्रीराम फाइनेंस के लिए: Wadia Ghandy & Co. (कानूनी सलाहकार)।

Check Also

Logic Pursuits ने ग्लोबल डिलीवरी एक्सीलेंस में तेजी लाने के लिए रौनक शाह को EVP और Global Head of Service Delivery नियुक्त किया

शिकागो और अहमदाबाद. तेजी से बढ़ती हुई वैश्विक Data और AI कंसल्टिंग फर्म, Logic Pursuits …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *