गुरुवार, नवंबर 06 2025 | 02:09:02 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / लास्ट माइल कनेक्टिविटी हमारी प्राथमिकता है” – एमएमआरसीएल की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिड़े ने कहा
Mumbai Metro Rail Corporation Limited (MMRCL)

लास्ट माइल कनेक्टिविटी हमारी प्राथमिकता है” – एमएमआरसीएल की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिड़े ने कहा

मुंबई. आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (IMC) ने आज ‘मुंबई मेट्रो : ट्रांसफॉर्मिंग कनेक्टिविटी एंड कम्यूटिंग’ विषय पर एक प्रभावशाली मैनेजिंग कमेटी सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिड़े ने मुंबई और एमएमआर क्षेत्र में चल रही परिवहन अवसंरचना परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

 

अपने संबोधन में भिड़े ने कहा, “मुंबई महाराष्ट्र की आर्थिक शक्ति है और इस क्षेत्र की 95% से अधिक आबादी शहरीकृत है। जब हम महाराष्ट्र के भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान की बात करते हैं, तो लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान केवल मुंबई एमएमआर से आने की उम्मीद है। यही कारण है कि मुंबई मेट्रो रेल जैसे बड़े पैमाने के इंफ्रास्ट्रक्चर में निरंतर निवेश बेहद जरूरी है।”

 

सत्र के दौरान, आईएमसी ने प्रोजेक्ट मुंबई की प्रमुख पहल ‘मुंबई क्लाइमेट वीक (MCW)’ के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा भी की, जो 17 से 19 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम की मेजबानी महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। यह पहल प्रोजेक्ट मुंबई, महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के सहयोग से आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर प्रतीक-चिह्न (लोगो) एक्सचेंज समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें अश्विनी भिड़े विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

 

प्रोजेक्ट मुंबई के संस्थापक एवं सीईओ शिशिर जोशी ने कहा, “मुंबई क्लाइमेट वीक महाराष्ट्र और भारत के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। यह प्लेटफॉर्म ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज़ को सशक्त करेगा और जलवायु-लचीले समुदायों को एकजुट करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।” वहीं, आईएमसी की अध्यक्ष सुनीता रमनाथकर ने कहा, मुंबई का भविष्य सतत, लचीले और बेहतर कनेक्टेड शहरी ढांचे में है। मुंबई मेट्रो न केवल हमारे सफर को बदल रही है, बल्कि यह शहर के आर्थिक और पर्यावरणीय भविष्य को भी आकार दे रही है। मुंबई क्लाइमेट वीक के साथ हमारी साझेदारी जलवायु संरक्षण और सतत विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मज़बूत बनाती है।”

 

कार्यक्रम में अतिथियों के साथ संवाद, चर्चा और नेटवर्किंग सत्र भी आयोजित किए गए।

Check Also

Dharan Infra-EPC Limited signs Rs. 215 crore supply agreement with Skymax Infrapower Limited

धरन इंफ्रा-EPC लिमिटेड ने स्काइमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड के साथ Rs. 215 करोड़ का सप्लाई एग्रीमेंट किया

यह एग्रिमेन्ट मुख्य रूप से 75 MW एलेय सोलर प्रोजेक्ट के डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, सप्लाई, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *