स्कोडा ऑटो ने रैपिड मैट एडिशन को 11,99,000 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की बेहद आकर्षक कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है। यह नया एडिशन बेहद खास कार्बन स्टील मैट रंग में उपलब्ध होगा। नई रैपिड 1.0 एलटीएसआइ इंजन से सुसज्जित यह वाहन ऑटोमैटिक और मैनुअल, दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा। जैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर, स्कोडा ने कहा, लॉन्च के बाद से ही, भारत में रैपिड की सफलता का सफर शानदार रहा है।
Corporate Post News