बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 02:02:40 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मेट्रो कैश एंड कैरी 28वां Metro wholesale store शुरू

मेट्रो कैश एंड कैरी 28वां Metro wholesale store शुरू

नई दिल्ली। मेट्रो कैश एंड कैरी (Metro Cash & Carry) ने तुमाकुर में अपने पहले मेट्रो होलसेल स्टोर (Metro Wholesale Store) की शुरुआत की। इस स्टोर का उद्घाटन जीएस बासवराज, सांसद, तुमाकुर कंस्टिट्यूएंसी, कर्नाटक और जी.बी. ज्योति गणेश, विधायक, तुमाकुर, तुमाकुर कंस्टिट्यूएंसी, कर्नाटक और मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया (Metro Cash & Carry India) के निदेशक मनीष सबनीस द्वारा किया गया। यह स्टोर कर्नाटक राज्य में सातवां मेट्रो स्टोर है। यह शहर के 25,000 से अधिक पंजीकृत ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करेंगी।

Metro के बी2बी ई-कॉमर्स एप से भी जुड़ी नई स्टोर

मेट्रो होलसेल स्टोर में खाद्य और अखाद्य दोनों ही श्रेणियों में वैश्विक मानक-युक्त 4500 से भी अधिक गुणवत्तायुक्त उत्पादों की व्यापक रेंज के स्टॉक्स उपलब्ध होंगे। इस नई मेट्रो स्टोर से 200 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार अवसरों का सृजन होगा, जिससे स्थानीय एवं राज्यीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण रूप से योगदान दिया जा सकेगा। यह नई स्टोर, मेट्रो के बी2बी ई-कॉमर्स एप (B2B E-commerce App) से भी जुड़ी है, ताकि ग्राहकों के लिए सुविधाजनक खरीदारी अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।

मेट्रो कैश एंड कैरी की 17वीं वर्षगांठ पर विशेष सेल

Check Also

टाटा क्लासएज ने स्कूलों में उद्यम कौशल कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए एनलर्निंग स्किल डेवलपमेंट लिमिटेड के साथ साझेदारी की

टाटा क्लासएज ने स्कूलों में उद्यम कौशल कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए एनलर्निंग स्किल डेवलपमेंट लिमिटेड के साथ साझेदारी की

मुंबई, महाराष्ट्र. भारत में स्कूलों के लिए अकादमिक और डिजिटल शिक्षण समाधानों में एक विश्वसनीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *