रविवार, अगस्त 03 2025 | 06:53:37 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / एमजी ने भारत में नेक्स्ट-जेन हेक्टर की कीमत की घोषणा की
MG announces the price of the next-gen Hector in India

एमजी ने भारत में नेक्स्ट-जेन हेक्टर की कीमत की घोषणा की

ग्रेटर नोएडा : एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हेक्टर की कीमत की घोषणा की। नेक्स्ट-जेन हेक्टर (MG Next-Gen Hector) में कई रोमांचक तकनीकें और 11 ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) विशेषताएं हैं जो बेहतर सुरक्षा के साथ परेशानी मुक्त ड्राइविंग आराम प्रदान करती हैं। अपने नए-नए आकर्षक बोल्ड एक्सटीरियर और विकसित सुरक्षा सुविधाओं और सुरुचिपूर्ण डिजाइन तत्वों के साथ, नेक्स्ट-जेन हेक्टर एक अभूतपूर्व ड्राइव और उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करता है।

 14 लाख से लेकर 22 लाख के बीच कीमत

नई एसयूवी के मंत्रमुग्ध कर देने वाले इंटीरियर लकड़ी के फिनिश के साथ डुअल-टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक थीम में उपलब्ध हैं। फ्लैगशिप एसयूवी 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, यह बुद्धिमानी से डिजाइन किए गए बैठने के विकल्प और पर्याप्त जगह प्रदान करता है। 6-सीटर एसयूवी सीटें एक कप्तान कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती हैं जबकि 7-सीटर वाहन बेंच सीटों के साथ पेश की जाती हैं। कंपनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा किया है, जो 14 लाख से लेकर 22 लाख के बीच है। हेक्टर 5, 6 और 7 सीटर कार है, जो स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो , शार्प प्रो और सैवी प्रो वैरिएंट के साथ आती है। सभी का दाम अलग-अलग है।

ऑटोनॉमस लेवल 2 एसयूवी में 11 एडवांस्‍ड ड्राइवर असिस्‍टेंस सिस्‍टम्‍स

ऑटोनॉमस लेवल 2 एसयूवी में 11 एडवांस्‍ड ड्राइवर असिस्‍टेंस सिस्‍टम्‍स (एडीएएस) फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ट्रैफिक जैम असिस्‍ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडीकेटर्स शामिल हैं जो ड्राइवर को पूरा मानसिक शान्ति,
सुरक्षा और आराम प्रदान करते हैं। इंटेलीजेंट ट्रैफिक जैम असिस्‍ट (टीजेए) ट्रैफिक जैम की स्थिति में वाहन को लेन के बीच में रखकर और सामने से आने वाले वाहनों से सुरक्षित दूर बरकरार रखकर कम से कम प्रयास और
अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *