गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 06:04:20 AM
Breaking News
Home / रीजनल / मूफार्म ने आयोजित किया मू-साथी सम्मान समारोह
Moofarm organized Moo-Sathi felicitation ceremony

मूफार्म ने आयोजित किया मू-साथी सम्मान समारोह

जयपुर. किसानों को सपोर्ट करने वाले इनोवेटिव स्टार्टअप मूफार्म (Moofarm startup) ने टोंक जिले के पहाड़ी तहसील स्थित बरथल गाँव में मू-साथीसम्मान समारोह को आयोजित किया। इसके तहत उन लोगों को सम्मानित किया गया जो एक उद्यमी की तरह मूफार्म (Moofarm) के साथ जुड़कर अपनेऔर किसानों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। पुरस्कारों में मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन के साथ साथ गर्लएजुकेशन की स्टडी के लिए 6 हज़ार रुपये वार्षिक भी दिए गए। मू-साथियों ने इस सम्मान समारोह में मूफार्म से जुड़ने के बाद अपनी सफलता कीकहानियों को सभी के साथ साझा किया। मूफ़ार्म इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है ताकि मू-साथियों और किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें एकबेहतर आय के माध्यमों से जोड़ा जा सके।

पशुधन किसानों की आजीविका के प्रमुख स्रोत

मूफार्म (Moofarm App) राजस्थान में अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से  डेयरी व्यवसाय से सम्बंधित महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करता है। इसकी स्थापना 2019 में परम सिंह, आशना सिंह, जितेश अरोड़ा और अभिजीत मित्तल द्वारा सामूहिक रूप से की गई है। कार्यक्रम के आयोजन पर मूफार्म के सह संस्थापक परम सिंह ने कहा इस कार्यक्रम में हमने उन किसानों को सम्मानित किया जिन्होंने पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी बेहतर ध्यान दिया। पशुधन किसानों की आजीविका के प्रमुख स्रोत है और इनके महत्त्व को समझना जरूरी है। अंततः, इसका उद्देश्य डेयरी किसान समुदाय को अपने व्यवसाय से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है, क्योंकि जब किसान कमाते हैं, तो हम कमाते हैं और यह सभी के लिए लाभकारी विकास की ओर ले जाता है।

Check Also

सुगम, सहज, सुरक्षित मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की पहल

366 सहायक मतदान केन्द्रों का निर्वाचन आयोग ने किया अनुमोदन, प्रदेश में अब 52122 मतदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *