रविवार, मई 25 2025 | 01:43:30 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बने मिस्टर एंड्रियास मोल्डमेयर

बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बने मिस्टर एंड्रियास मोल्डमेयर

गुरुग्राम। बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने मिस्टर एंड्रियास मोल्डमेयर को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है। वह मिस्टर जैजून ली का स्थान लेंगे।

 

मिस्टर एंड्रियास मोल्डमेयर वर्ष 2000 से बीएमडब्ल्यू ग्रुप से जुड़े हुए हैं। अपनी पिछली भूमिका में वह ग्रीस में बीएमडब्ल्यू ऑस्ट्रिया बैंक के सीईओ थे। उन्हें न्यूज़ीलैंड, चीन और हांगकांग जैसे विभिन्न बाजारों में बीएमडब्ल्यू ग्रुप फाइनेंशियल सर्विसेज में नेतृत्व करने का व्यापक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूनिख स्थित बीएमडब्ल्यू बैंक जीएमबीएच में सेल्स और मार्केटिंग विभाग से की थी।

 

बीएमडब्ल्यू ग्रुप फाइनेंशियल सर्विसेज एशिया पैसिफिक की रीजनल सीईओ मिस लिसा एनजी ने कहा, “मिस्टर एंड्रियास मोल्डमेयर दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ विभिन्न बाजारों में बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज को सफलतापूर्वक विकसित करने की क्षमता रखते हैं। भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हमें विश्वास है कि वह कंपनी की ग्रोथ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।”

 

उन्होंने आगे कहा, “हम मिस्टर जैजून ली को बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने प्रोडक्ट्स और ग्राहक-केंद्रित पहलों के जरिए कंपनी की नींव को और मजबूत किया। हम उन्हें बीएमडब्ल्यू कोरिया में उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

 

मिस्टर जैजून ली के नेतृत्व में बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारत में एंड-टू-एंड प्रीमियम ऑटोमोटिव फाइनेंशियल सॉल्यूशन्स प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को बनाए रखा।

 

बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में: बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, बीएमडब्ल्यू ग्रुप की 100% सहायक कंपनी है, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम (एनसीआर) में स्थित है। कंपनी जून 2010 से भारत में कार्यरत है। इसके तीन मुख्य व्यापार क्षेत्र हैं: रिटेल फाइनेंस, कमर्शियल फाइनेंस और इंश्योरेंस सॉल्यूशन्स। यह बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोराड ग्राहकों को विशेष और लचीले वित्तीय समाधान प्रदान करती है।

 

कंपनी की ‘बीएमडब्ल्यू स्मार्ट फाइनेंस’ सेवा के तहत ग्राहकों को कम मासिक किस्तें, एश्योर्ड बाय-बैक, फ्लेक्सिबल एंड-ऑफ-टर्म विकल्प, और नई कार में अपग्रेड करने के अवसर जैसे कई लाभ प्राप्त होते हैं। भारत में बिकने वाली हर चार बीएमडब्ल्यू या मिनी कारों में से एक बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा फाइनेंस की जाती है।

 

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *