मुख्यमंत्री ने दी 15.15 करोड़ रूपए की स्वीकृति
जयपुर। प्रदेश के धौलपुर, जालोर एवं नागौर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15.15 करोड़ रूपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार, धौलपुर, जालोर एवं नागौर में मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक हॉल का निर्माण 5.05 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। इन हॉल के निर्माण से स्थानीय खिलाड़ियों को इन्डोर गेम्स में भाग लेने तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध मंे घोषणा की गई थी।
Corporate Post News