शनिवार, अगस्त 02 2025 | 10:07:00 PM
Breaking News
Home / रीजनल / धौलपुर, जालोर एवं नागौर में बनेंगे मल्टीपरपज इन्डोर हॉल
Multipurpose indoor hall to be built in Dholpur, Jalore and Nagaur

धौलपुर, जालोर एवं नागौर में बनेंगे मल्टीपरपज इन्डोर हॉल

मुख्यमंत्री ने दी 15.15 करोड़ रूपए की स्वीकृति

जयपुर। प्रदेश के धौलपुर, जालोर एवं नागौर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15.15 करोड़ रूपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार, धौलपुर, जालोर एवं नागौर में मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक हॉल का निर्माण 5.05 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। इन हॉल के निर्माण से स्थानीय खिलाड़ियों को इन्डोर गेम्स में भाग लेने तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध मंे घोषणा की गई थी।

Check Also

बालोतरा- 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम

Jaipur. हरियालो राजस्थान थीम पर हो रहा कार्यक्रम आयोजित, गोपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *