शुक्रवार, अगस्त 08 2025 | 07:54:42 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / सस्ते आयात और मांग नदारद होने से सरसों, मूंगफली तेल कीमतों में गिरावट

सस्ते आयात और मांग नदारद होने से सरसों, मूंगफली तेल कीमतों में गिरावट

दिल्ली|  स्थानीय मांग कमजोर होने की वजह से दिल्ली की तेल तिलहन मंडियों में शनिवार को सरसों और मूंगफली तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी. इसके विपरीत खाद्य तेलों के वैश्विक बाजारों में तेज के रुझान के असर से सोयाबीन, पामोलीन, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) और सीपीओ एक्स-कांडला तेल में सुधार दिखा. तिलहनों में सरसों का भाव 1,105-4,130 रुपये, मूंगफली पांच रुपये की हानि के साथ 4,200-4,320 रुपये और सोयाबीन 60 रुपये के सुधार के साथ 3,900-4,000 रुपये प्रति क्विन्टल के भाव बोला गया. तेल सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव पांच- पांच रुपये की हानि के साथ क्रमश: 1,210-1,540 रुपये और 1,430-1,580 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए.

वनस्पति घी, मूंगफली के ये रहे दाम

वनस्पति घी सुधार के साथ 955-1,230 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ. मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात पांच रुपये की नरमी के 9,985 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत 1,755-1,800 रुपये प्रति टिन पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुई. विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद वायदा कारोबार में सरसों, मूंगफली और सूरजमुखी के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम हैं और यह कमी 100 रुपये से 800 रुपये के दायरे में है. विदेशों में मजबूती के रुख के बीच यहां सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और सोयाबीन इंदौर की कीमतें क्रमश: 50 – 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 8,550 रुपये और 8,450 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं. जबकि सोयाबीन डीगम का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 7,500 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित रहा. सीपीओ एक्स-कांडला का भाव 30 रुपये सुधरकर 6,250 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ जबकि बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) 100 रुपये सुधरकर 7,600 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ.

Check Also

जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया

मुंबई, जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *