बुधवार, सितंबर 17 2025 | 04:26:06 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / NCERT: इतिहास में हटे 3 चैप्टर कम होगा छात्रों पर बोझ

NCERT: इतिहास में हटे 3 चैप्टर कम होगा छात्रों पर बोझ

नई दिल्ली. सीबीएसई की 9वीं और 10वीं क्लास की सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों से तीन चैप्टर हटा दिए गए हैं। ये तीन चैप्टर एनसीईआरटी के ऐप ई-पाठशाला पर मौजूद होंगे। पहले नौवीं और दसवीं की इतिहास की किताब में आठ-आठ चैप्टर होते थे लेकिन अब सिर्फ पांच होंगे। जिन चैप्टरों को हटाया गया है वे कम से कम 70 पेज में होते थे। एनसीईआरटी के निदेशक हृषिकेश सेनापति ने बताया कि जिन चैप्टरों को हटा दिया गया है अगर कोई छात्र उन चैप्टरों को पढऩा चाहता है तो वह उसे ऐप पर पढ़ सकेंगे। ये चैप्टर ऐप पर उपलब्द होंगे। यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म तैयार किया गया है जहां छात्र भारत के अतीत के बारे में जान सकेंगे और अपनी रुचि के मुताबिक अलग-अलग चीजें सीख सकेंगे।

Check Also

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने विकसित की लचीली एवं टिकाऊ 2डी सामग्री निर्माण तकनीक – अगली पीढ़ी की तकनीकों के लिए वरदान

इस खोज से फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, पहनने योग्य मेडिकल सेंसर, हल्के सोलर सेल, अगली पीढ़ी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *