शुक्रवार, मई 02 2025 | 05:47:02 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / देश में और थिएटरों की जरूरत : शाहरुख

देश में और थिएटरों की जरूरत : शाहरुख

नयी दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले ट्रैफिक जाम का अनुभव बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी हुआ और गुरुवार को एक कार्यक्रम में वे देर से पहुंचे। हालांकि इस पर शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा ‘जैसी भी है, अपनी दिल्ली है।’ शाहरुख गुरुवार को शहर के पीवीआर अनुपम में एक कार्यक्रम के सिलसिले में आये थे। तय समय के बाद पहुंचे शाहरुख ने विलम्ब के लिए माफी मांगी और कहा कि ट्रैफिक जाम इस विलम्ब का कारण था। हालांकि मैं इसकी शिकायत नहीं कर रहा हूं। यह हमारा शहर है।

दिल्ली का सिनेमा पीवीआर अनुपम बंद

भारत का पहला मल्टीप्लेक्स व दिल्ली में अपनी अलग पहचान रखने वाला सिनेमा परिसर पीवीआर अनुपम कुछ दिनों के लिए गुरुवार को बंद कर दिया गया। इस परिसर का पुन:निर्माण एवं साजसज्जा की जानी है। यह 1997 में खुला था और इसकी पहली फिल्म शाहरुख की ‘यस बॉस’ थी। देश में और अधिक संख्या में थिएटरों की जरूरत रेखांकित करते हुए शाहरुख ने कहा कि हम अकेले रो सकते हैं लेकिन अकेले हंस नहीं सकते। जब तक मानवता के बारे में यह बात सच है, तब तक सिनेमा फलता फूलता रहेगा।

Check Also

केरल की नन्हीं शतरंज चैंपियन दिवि बिजेश ने वर्ल्ड स्टेज पर रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड और सिल्वर मेडल

तिरुवनंतपुरम: केरल की 9 वर्षीय दिवि बिजेश ने ग्रीस के रोड्स शहर में आयोजित प्रतिष्ठित FIDE वर्ल्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *