बुधवार, अप्रैल 30 2025 | 04:08:01 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में लॉन्च हुआ नया BMW C 400 GT

भारत में लॉन्च हुआ नया BMW C 400 GT

गुरुग्राम: BMW Motorrad India ने भारत में नया BMW C 400 GT लॉन्च किया है। यह प्रीमियम मिड-साइज़ स्कूटर कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगा और इसे आज से सभी BMW Motorrad इंडिया डीलरशिप्स पर बुक किया जा सकता है।
प्रमुख विशेषताएं:

✅ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी प्रो के साथ
✅ ABS Pro, डायनामिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) और डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में
✅ नई “Exclusive” स्टाइल वेरिएंट, जो स्कूटर को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है
✅ कीलेस राइड, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और राइड-बाय-वायर तकनीक
कीमत और उपलब्धता

➡ BMW C 400 GT – ₹11,50,000 (एक्स-शोरूम)
➡ दो कलर ऑप्शन – ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक और डायमंड व्हाइट मेटैलिक (Exclusive पैकेज के साथ)
इंजन और प्रदर्शन

🔹 350cc का वॉटर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन
🔹 34 HP पावर @7500 rpm और 35 Nm टॉर्क @5750 rpm
🔹 CVT ट्रांसमिशन और हाई-टॉर्शन रिगिडिटी पावरसेट स्विंग आर्म
BMW India Financial Services

BMW India आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प, राइडिंग गियर और एक्सेसरीज़ के लिए भी वित्तीय समाधान प्रदान करता है। इसके अलावा, तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस (24×7, 365 दिन) भी उपलब्ध है।

BMW C 400 GT एक बेहतरीन स्मार्ट मोबिलिटी स्कूटर है, जो कम्फर्ट, परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *