सोमवार, नवंबर 03 2025 | 01:44:52 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / निसान का प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान ‘निसान मैगनाइट केयर
Nissan Prepaid Maintenance Plan 'Nissan Magnet Care

निसान का प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान ‘निसान मैगनाइट केयर

नई दिल्ली। निसान इंडिया (Nissan india) ने ऑल न्यू निसान मैगनाइट (All New Nissan Magnite) पर न्यूनतम रखरखाव खर्च की घोषणा की है, जो कि मात्र 29 पैसे/किलोमीटर (50,000 किलोमीटर के लिए) होगी। साथ ही न्यू निसान मैगनाइट (New Nissan Magnite) 2 साल की वारंटी (50,000 किलोमीटर) के साथ आ रही है, जिसे मामूली खर्च पर 5 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। निसान (Nissan) ने ग्राहकों के लिए देशभर में अपने सभी सर्विस नेटवर्कों पर मल्टीपल लेबर-फ्री सर्विस की भी पेशकश की है।

ग्राहकों के लिए प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान ‘निसान मैगनाइट केयर’

निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि निसान ने ग्राहकों के लिए प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान ‘निसान मैगनाइट केयर’ (Nissan Magnet Care) की घोषणा की है, जिसके चलते ग्राहक 22 फीसदी तक बचत का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान दो से पांच वर्षों के लिए लागू रहेगा तथा देशभर में सभी निसान सर्विस नेटवर्कों पर उपलब्ध है। ग्राहक अपनी सुविधानुसार ‘गोल्ड’ और ‘सिल्वर’ पैकेजों में से चुनाव कर सकते हैं। गोल्ड पैकेज में नियमित अवधि पर विस्तृत सर्विस मिलेगी, जबकि सिल्वर पैकेज बेसिक मेंटनेंस सर्विस का भरोसा दिलाएगा। यह मेंटेनेंस प्लान ओनरशिप में बदलाव के साथ ट्रांसफर भी हो सकता है और इस तरह बिग, बोल्ड एवं करिश्माई एसयूवी का मूल्यवर्धन भी करेगा।

Nissan Kicks रिव्यू: क्रेटा, किया, कप्चर को देगी कड़ी टक्कर

Check Also

BMW Motorrad का जश्न – भारत में BMW S 1000 RR की 1,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

सुपरबाइक का सुपरहिट सफर: रेसिंग प्रेमियों की पहली पसंद बनी BMW S 1000 RR गुरुग्राम. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *