बार्सिलोना. होम ऑफ नोकिया फोंस एचएमडी ग्लोबल ने चार नए एन्ड्रॉयड स्मार्टफोंस की घोषणा की जिनमें अद्वितीय पांच कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन नोकिया 9 प्योरव्यू शामिल है। गुणवत्तायुक्त टेक्नॉलॉजी सभी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से नए नोकिया फोन उतने ही विविध हैं जितनी विविध सेवाएं ये ग्राहकों को देते हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू से लेकर कंपनी के सबसे किफायती इंटरनेट इनेबल्ड फीचर फोन नोकिया 210 तक ग्राहकों को अब अपनी हर विशेष जरूरत के लिए एक नोकिया फोन मिलेगा। एचएमडी ग्लोबल के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर लोरियन सीशे ने कहा कि नोकिया 9 प्योरव्यू के साथ इमेजिंग के एक इनोवेटिव दृष्टिकोण की शुरुआत कर रहे है लेकिन हमारा मानना है कि बेहतरीन अनुभव हर किसी को उपलब्ध होने चाहिए।
Corporate Post News