बुधवार, अप्रैल 30 2025 | 10:57:24 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ने भारत में लॉन्च किया पहला फीचर फोन एचएमडी 105

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ने भारत में लॉन्च किया पहला फीचर फोन एचएमडी 105

शुरू किया नया कैम्पेन- ‘भरोसा वही, शुरुआत नई’

नई दिल्ली- एचएमडी ने आज अपने बहुप्रतीक्षित एचएमडी 105 डिवाइस को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी के शानदार उत्पादों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, एचएमडी 105 दरअसल एक बड़ी तकनीकी छलांग को दर्शाता है, क्योंकि इसमें लोगों को मिलती है शानदार परफॉर्मेंस, बेहद आकर्षक डिज़ाइन और ऐसी बेमिसाल खूबियां जो इसे इंडस्ट्री में सबसे आगे खड़ा करती हैं। फ़ोन इनबिल्ट यूपीआई एप्लिकेशन के साथ आता है, जो एचएमडी फ़ोन की विश्वसनीयता को यूपीआई की सुविधा और पहुँच के साथ जोड़ता है, जिससे उपयोगकर्ता स्मार्टफ़ोन के बिना भी सुरक्षित और सहज रूप से यूपीआई भुगतान लेनदेन कर सकते हैं।

एचएमडी 105 फ़ोन उद्योग की अग्रणी विशेषताओं के साथ आता है। इनमें शामिल हैं बेहतरीन मल्टीमीडिया सुविधाएं, वॉयस असिस्टेंस और इमर्सिव क्लैरिटी, बेहतर विजिबिलिटी और बड़ा डिस्प्ले। फ़ोन एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ भी आता है, जो इसे उपयोगकर्ताओं के लिए एक विश्वसनीय विकल्प बनाता है।

एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट-इंडिया और एपीएसी रवि कुंवर ने एचएमडी 105 की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘एचएमडी 105 और एचएमडी 110 स्टाइलिश नए डिजाइन और यूपीआई क्षमताओं के साथ भारत में लॉन्च होने वाले हमारे पहले फीचर फोन हैं। ये डिवाइस आसान और उपयोगी तकनीक प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। फीचर से भरपूर एचएमडी 105 और एचएमडी 110 का उद्देश्य डिजिटल फासले को दूर करना और हमारे फीचर फोन श्रेणी के भीतर सभी के लिए वित्तीय पहुंच को बढ़ाना है। ये फोन हमारी ‘कम में ज्यादा’ की फिलॉस्फी के अनुरूप हैं और इसके साथ ही हम अपनी मल्टी-ब्रांड यात्रा जारी रखते हैं।’’

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *