सोमवार, नवंबर 03 2025 | 02:27:17 AM
Breaking News
Home / बाजार / एनएसई ने चार वर्षों में किया 900 करोड़ का निवेश
NSE invested 900 crores in four years

एनएसई ने चार वर्षों में किया 900 करोड़ का निवेश

मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ  इंडिया लिमिटेड (National Stock Exchange of India Limited) (एनएसई) (NSE) ने पिछले 3 से 4 वर्षों से लगातार अपनी टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश किया है। एनएसई नेटेक्नोलॉजी में पूंजीगत और परिचालन व्यय में अपने वार्षिक नकद खर्च को तिगुना बढ़ाकर लगभग 900 करोड़ रुपए कर दिया है। एनएसई की तकनीकी पहल लगभग 1500 से अधिक कर्मचारियों और वेंडर स्टाफ के मजबूत टेक्नोलॉजी वर्कफोर्स द्वारा संचालित है। एनएसई के पास मजबूत, लचीला, सुरक्षित और ‘फॉल्ट-टोलरेंट’ टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो सिस्को, एचपी, डेल, हिटाची, चेकपॉइंट, पालो ऑल्टो, ओरेकल जैसे वेंडर्स के बेस्ट-इन-क्लास उपकरणों द्वारा समर्थित है और टीसीएस, कॉग्निजेंट और विप्रो जैसे सक्षम टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा सहायता प्राप्त है।

एनएसई के पास मजबूत टेक्नोलोजी गवर्नेन्स प्रोसेस

एनएसई (NSE) के पास मजबूत टेक्नोलोजी गवर्नेन्स प्रोसेस है, जिसमें स्टैंडिंग कमेटी फॉर टेक्नोलॉजी जैसी समितियों द्वारा नियमित रूप से टेक्नोलोजी इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की जाती है, जिसमें टेक्नोलोजी एक्सपट्र्स होते हैं और खास विशेषज्ञता रखने वाले विभिन्न फर्मों/संस्थानों द्वारा कई प्रकार के ऑडिट भी होते हैं।

निफ्टी का मूल्यांकन सर्वकालिक उच्च स्तर पर

Check Also

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड लाभ बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ, तिमाही दर तिमाही 18.2% की वृद्धि

जमा राशि 39,211 करोड़ रुपए, वार्षिक वृद्धि 15.1%; सीएएसए जमा 10,783 करोड़ रुपए, 22.1% की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *