बुधवार, सितंबर 17 2025 | 07:21:34 AM
Breaking News
Home / रीजनल / करणी सेना की आम सभा आयोजित

करणी सेना की आम सभा आयोजित


अलवर. करणी सेना की रविवार को राजीव गांधी कंप्यूटर सेंटर बड़ौदामेव में आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश संगठन के महामंत्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने की। सभा में करणी सेना के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सूबे सिंह राघव को अध्यक्ष और नरेश सिंह चौहान को बड़ौदामेव का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अलवर ग्रामीण अध्यक्ष शिवपाल सिंह शेखावत, शहर महासचिव कमल सिंह गहलोत, शहर कार्यालय जीत बना, पुरुषोत्तम चाहर, कमलहसिंह, लाखनसिंह, विकाससिंह, आशुतोष सिंह, अजीत सिंह, महेन्द्र, धर्मपाल, धर्मवीर सिंह, सन्तोष, अमरसिंह, भंवर सिंह, गजराजसिंह, घनश्याम, गजेन्द्रसिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also

अब अजमेर में भी लेपर्ड सफारी, कई किलोमीटर का ट्रेक बनेगा सैलानी देख सकेंगे सम्राट पृथ्वीराज चौहान का अस्तबल

सैनिक छावनी और हरी-भरी घाटी काजीपुरा गांव की सीमा पर बनेगा एन्ट्री प्लाजा, पहले चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *