शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 08:31:23 AM
Breaking News
Home / रीजनल / ओयो होटल्स: व्यास बने सीओओ
Oyo Hotels: Vyas COO

ओयो होटल्स: व्यास बने सीओओ

नई दिल्ली। ओयो होटल्स एंड होम्स (Oyo Hotels And Homes) ने भीलवाड़ा के युवा प्रतिभाशाली पेशेवर हर्ष व्यास (harsh Vyas) को कोविड-19 (Covid-19) के दौरान ऑपरेशन्स के कार्यों के साथ-साथ टीमों को भी व्यापार में बने रहने के लिए सीओओ, इंडिया और साउथ एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस नियुक्त किया है। वह पहले 10 ओयो प्रेन्योर्स  (Oyo prenurs) में से एक है और हाल ही में ओयो के साथ 6 वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया है।

बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में शुरुआत

उन्होंने गुडग़ांव में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर (Business developer manager) के रूप में शुरुआत की और बाद में मलेशिया में स्थानीय टीम की स्थापना करके ओयो की इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री करवाने में मदद की। रोहित कपूर (Rohit Kapoor) सीईओ, भारत और दक्षिण एशिया, (CEO OYO) ने कहा, “ओयो  में, हमने हमेशा स्तरों पर योग्यता को आगे बढ़ाने काम किया है और अपनी मजबूत लीडरशिप पर गर्व किया है। हर्षित (Harshit)  अन्य लीडर्स के लिए भूमिका वृद्धि इस दिशा में और कदम हैं।

OYO : सिम बेचने वाले लड़के ने खड़ी कर दी यूं बनाई हजारों करोड़ की कंपनी

Check Also

SMAT: Amit Pasi equals world record with explosive batting on T20 debut

स्मैट: टी20 डेब्यू में तूफानी बल्लेबाजी, अमित पासी ने कर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

हैदराबाद. बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज अमित पासी ने सोमवार को अपने टी20 डेब्यू में वर्ल्ड रिकॉर्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *