मंगलवार, सितंबर 16 2025 | 03:43:31 PM
Breaking News
Home / राजकाज / PAK को भारत के साथ कारोबार बंद करना पड़ा भारी

PAK को भारत के साथ कारोबार बंद करना पड़ा भारी

नई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आर्टिकल 370 (Article 370) हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के साथ कारोबार बंद कर दिया है. लेकिन, पाकिस्तान का ये फैसला उसी पर भारी पड़ रहा है. कंगाल पाकिस्तान कई चीजों को लेकर भारत के भरोसे रहा है. भारत के साथ कारोबार बंद होने के बाद अब पाकिस्तान को चीन और कोरिया की ओर रुख करना पड़ेगा. ऐसे में इन चीजों का इम्पोर्ट करना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, ऑल पाकिस्तान टेक्सटाइल प्रॉसेसिंग मिल्स एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन सलीम पारेख ने कहा कि भारत का सामान चीन और कोरियाई ब्रांड्स के मुकाबले 30 से 35 फीसदी तक सस्ता होता है. अन्य देशों के मुकाबले आने में काफी कम समय लगता है. सामान के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी कोरिया और चीन के प्रोडक्ट्स से कम रहता है. टेक्सटाइल प्रोसेसिंग मिलें भारतीय ब्रांडों के आदी हैं, लेकिन अब उन्हें चीनी और कोरियाई ब्रांडों को बदलने की जरूरत होगी. इसमें कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा कि देश की खातिर हम किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान होजरी मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन जावेद बिलवानी ने कहा, वहां का टेक्सटाइल सेक्टर काफी हद तक भारत के केमिकल्स और डाई पर निर्भर है. उन्होंने आगे कहा, कारोबार प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब दुबई के रास्ते से भारत का सामान आने का डर है. इसकी वजह यह है कि भारतीय प्रोडक्ट्स चीन और अन्य देशों के मुकाबले 15 से 20 फीसदी तक सस्ते हैं.

Check Also

PNB तिंगराई शाखा में SHG खातों में संदिग्ध लेन‑देन, आरोप और जांच तेज़

New delhi. असम के तिनसुकिया जिले के डिगबोई इलाके स्थित तिंगराई ग्राम पंचायत की पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *