शनिवार, अगस्त 02 2025 | 05:03:17 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / पाम तेल आयात वृद्धि की जांच

पाम तेल आयात वृद्धि की जांच

जयपुर। सरकार ने मलेशिया से पाम तेल की एक विशेष किस्म के आयात में कथित तौर पर आई उछाल की जांच शुरू की है। यह जांच सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शिकायत के बाद शुरू की गई है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कहा है कि याची के आवेदन का परीक्षण करने के बाद प्रथम दृष्ट्या आयात में उल्लेखनीय वृद्धि होने तथा इससे घरेलू उत्पादकों पर गंभीर असर पडऩे का सबूत मिलता है।
डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा है, ‘यह तय किया गया है कि विचाराधीन उत्पाद का मलेशिया से आयात बढ़ा है या नहीं और यदि बढ़ा है तो इससे घरेलू उत्पादकों को नुकसान हुआ है या नहीं, यह तय करने के लिए जांच शुरू की जाए।’
…तो पाम तेल पर शुल्क लगाने की सिफारिश 

अगर यह पाया गया कि आयात बढऩे से घरेलू उत्पादकों पर असर पड़ा है तो डीजीटीआर पाम तेल पर शुल्क लगाने की सिफारिश करेगा। शुल्क लगाने के बारे में वित्त मंत्रालय अंतिम निर्णय लेगा। यह जांच भारत-मलेशिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (द्विपक्षीय सुरक्षोपाय) नियम, 2017 के नियमों के तहत की जाएगी। यह समझौता एक तरह से मुक्त व्यापार समझौता है जिसके तहत दोनों देश उनके बीच होने वाले व्यापार की कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क कम करते हैं।

Check Also

श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए नई पीढ़ी के 5 क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने फसलों की सुरक्षा एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *