गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 07:35:35 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / पोस्को और अदाणी लगाएंगे इस्पात संयंत्र

पोस्को और अदाणी लगाएंगे इस्पात संयंत्र

मुंबई: गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी समूह ने दक्षिण कोरिया की दिग्गज इस्पात कंपनी पोस्को के साथ एक करार किया है, जिसमें मुंद्रा में एक नया पर्यावरण अनुकूल समन्वित इस्पात संयंत्र स्थापित करने समेत कारोबारी सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे। समूह ने एक बयान में कहा कि इस संयंत्र पर 5 अरब डॉलर (करीब 37,000 करोड़ रुपये)  तक निवेश होने का अनुमान है।

इसने कहा, ‘पोस्को और अदाणी के बीच गैर-बाध्यकारी समझौते का मकसद कार्बन उत्सर्जन घटाने की जरूरत के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन और लॉजिस्टिक जैसे विभिन्न उद्योगों में समूहों के स्तर पर गठजोड़ बढ़ाना है।’ दोनों पक्ष सहयोग और एक-दूसरे की तकनीकी, वित्तीय और परिचालन क्षमताओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। पोस्को और अदाणी ने गुजरात सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि इस गठजोड़ के लिए सरकारी मदद एवं सहयोग मिल सके। अदाणी ने कहा कि इस गठजोड़ के तहत गुजरात के मुंद्रा में पोस्को की उन्नत तकनीक और शोध एवं विकास क्षमता पर आधारितएक संयुक्त समन्वित इस्पात मिल की स्थापना की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

Check Also

बिगब्लोक बिल्डिंग एलिमेन्ट्स महाराष्ट्र के वाडा में 625 किलोवोट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाएगी

इस पहल के लिए करीब रू. 2.5 करोड का निवेश करेगी, भविष्य में सभी प्लान्ट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *