नई दिल्ली. ओप्पो ने हैदराबाद आरएंडडी केंद्र में स्पेशलाईज्ड पॉवर एवं परफॉर्मेंस लैब की स्थापना करने की घोषणा की है। लैब के लॉन्च के बारे में ओप्पो इंडिया के वीपी तसलीम आरिफ ने बताया कि इंस्पिरेशन अहेड के उद्देश्य के साथ हम स्मार्टफोन के लिए इनोवेशन से लेकर मैनुफैक्चरिंग तक भारत में करके सेल्फ-सस्टेनेबल परिवेश का निर्माण करने के लिए काम कर रहे हैं। इस लैब के इंजीनियर बैटरी बचाने सहित परफॉर्मेंस के मुख्य पहलुओं पर काम करेंगे।
Corporate Post News