शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 12:15:14 AM
Breaking News
Home / राजकाज / प्रतिभा सिंटेक्स स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निकाली रैली

प्रतिभा सिंटेक्स स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निकाली रैली

इंदौर| प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड और विचार फाउंडेशन ने दशहरा मैदन से नीलकंठ मंदिर, सागौर में स्वच्छता अभियान सह रैली का आयोजन किया। प्रतिभा सिंटेक्स और विचार फाउंडेशन की इस 2 किलोमीटर लंबी रैली में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र और शिक्षक, नगर पालिका टीम के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे। बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाए, जबकि प्रतिभा के कर्मचारियों, ग्रामीणों और नगर पालिका के सदस्यों ने प्लास्टिक के थैलों, पॉलीथिन और रैपरों को एकत्र कर लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से दूर रहने और सागौर को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रेरित किया।
मदन सिंह जी भंडारी ने कहा की स्वच्छता का ये अभियान सागौर के लोगो को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करेगा। इस अभियान को रामनारायण चौधरी जी ने भी सराहा। यह अभियान प्रतिभा के सीएसआर प्रोग्राम के सात मॉड्यूलों में से एक था, जिसे विचार फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित किया गया था। सीएसआर कार्यक्रम के तहत, एक अन्य मॉड्यूल शिक्षा को लेकर भी है। नैतिक शिक्षा पर शिक्षा मॉड्यूल कार्यशाला का आयोजन किया गया है और सागौर और बरदरी के विभिन्न स्कूलों में नैतिक मूल्यों पर फिल्में दिखाई गई हैं। सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानचार्य रेखा शर्मा ने कहा की इस तरह की कार्यशाला बच्चों में नैतिक मूल्यों को रोपित करने में बहुत ही सहायक है।

Check Also

नए लेबर कोड से इन-हैंड सैलरी कम होगी या नहीं? सरकार ने किया साफ

New delhi. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नए लेबर कोड (Labour Codes) लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *