New delhi. BMW इंडिया ने अपनी नई दूसरी पीढ़ी की BMW 2 Series Gran Coupe के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे BMW इंडिया के शोरूम्स या ऑनलाइन शॉप के जरिए बुक कर सकते हैं। इस शानदार कार का भारत में ऑफिशियल लॉन्च 17 जुलाई 2025 को किया जाएगा।
यह कार चेन्नई स्थित BMW ग्रुप प्लांट में बनाई जाएगी और भारत में ही असेंबल की जा रही है। नया मॉडल पिछले संस्करण की तुलना में और भी ज्यादा स्पोर्टी, अट्रैक्टिव और डिजिटल फीचर्स से लैस है। इसमें BMW का नया Widescreen Curved Display और Operating System 9 शामिल है, जो यूजर को एक प्रीमियम डिजिटल अनुभव देता है।
इसके साथ ही नई BMW 2 Series Gran Coupe में नवीनतम ड्राइवट्रेन, सस्पेंशन टेक्नोलॉजी और अडवांस्ड ड्राइविंग व पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम्स भी दिए गए हैं