गुरुवार, मई 01 2025 | 11:02:00 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / लोटस हर्बल्स का प्रोब्राइट प्रीमियम स्किनकेयर ब्रांड

लोटस हर्बल्स का प्रोब्राइट प्रीमियम स्किनकेयर ब्रांड

नई दिल्ली। अग्रणी नेचुरल ब्यूटी ब्रांड लोट्स हर्बल्स ने प्रोब्राइट नाम से प्रीमियम स्किनकेयर ब्रांड (Lotus Herbals Probiotic Skin Care Products) पेश किया है जो भारत की पहली प्रोबायोटिक स्किन केयर रेंज है। आधुनिक महिलाओं की त्वचा संबंधी समस्याओं को हल करने के ध्येय के साथ इसे गहन अनुसंधान और विकास के बाद विकसित किया गया है। उत्पादों की यह भविष्य प्रेरित रेंज, प्रोबायोटिक्स के विज्ञान के फार्मूले पर आधारित है, जो आपकी त्वचा को पोषक तत्वों का सही संतुलन मिलना और हानिकारक जीवाणुओं से सुरक्षा मिलना सुनिश्चित करती है।

लोट्स हर्बल्स के प्रोबायोटिक स्किन केयर उत्पाद

लोट्स हर्बल्स के प्रोबायोटिक स्किन केयर उत्पादों (Lotus Herbals Probiotic Skin Care Products) की प्रोब्राइट रेंज में इल्यूमिनेटिंग रेडिएंस क्रीम, इल्यूमिनेटिंग रेडिएंस नाइट क्रीम, इल्यूमिनेटिंग रेडिएंस स्लीपिंग मास्क, इल्यूमिनेटिंग रेडिएंस मॉइश्चराइजर, इल्यूमिनेटिंग रेडिएंस सीरम+क्रीम, इल्यूमिनेटिंग रेडिएंस एक्सफोलिएटर और इल्यूमिनेटिंग रेडिएंस क्लींजिंग फोम शामिल हैं।

Check Also

अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2 प्रतिशत तक मुफ़्त सोना

29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़ मुंबई.: हिंदुस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *