रविवार , मई 05 2024 | 02:42:00 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / यूपीईएस ने कोर्सेरा के साथ साझेदारी की

यूपीईएस ने कोर्सेरा के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली। यूपीईएस ने अपने स्टूडेंट्स को कुछ सर्वाधिक प्रासंगिक और भविष्य केन्द्रित लर्निंग मॉड्यूल्स पेश करने के प्रयास के तहत कोर्सेरा के साथ अपनी साझेदारी (UPES partnered with Corsera) की घोषणा की है। कोर्सेरा (Corsera) दुनिया का एक अग्रणी ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम है। इस सहयोग के अंतर्गत, यूपीईएस ‘कोर्सेरा फॉर कैम्पस प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकेगा, जिससे इसके स्टूडेंट्स को दुनिया के कुछ सबसे विख्यात 200 यूनिवर्सिटीज एवं इंडस्ट्री पार्टनर्स के 3600 से अधिक कोर्सेस में से अपना पसंदीदा पाठ्यक्रम चुनने की अनुमति मिलेगी। इनके पार्टनर्स में गूगल, आईबीएम, बीसीजी, अमेजॉन वेब सर्विसेज इत्यादि शामिल हैं। ‘कोर्सेरा फॉर कैपस के साथ यूपीईएस विभिन्न नौकरियों के लिए अपने स्टूडेंट्स को बेहतर तरीके से तैयार करने और नॉलेज इकोनॉमी  में जरूरी स्किल्स प्रदान करने में सक्षम होगा।

Check Also

Now the method of cancer treatment will change: 'Discovery IQ Gen2' PET CT scan machine started in Maringo CIMS Hospital

अब बदल जाएगा कैंसर के इलाज का तरीका: मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल में ‘डिस्कवरी आईक्यू जेन2’ PET CT स्कैन मशीन शुरु

अत्याधुनिक कैंसर उपचार समाधानों के लिए शुद्धता, सटीकता और सुरक्षा के लिए जाना जाता है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *