मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 02:29:51 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / प्रॉसस सोशल इम्पैक्ट चैलेंज फॉर एक्सेसिबिलिटी लॉन्च
Prosus social impact challenge for accessibility launched

प्रॉसस सोशल इम्पैक्ट चैलेंज फॉर एक्सेसिबिलिटी लॉन्च

नई दिल्ली। नैस्पर्स के ग्लोबल कंज्यूमर इंटरनेट ग्रुप प्रॉसस (Global Consumer Internet Group Prosus) ने इन्वेस्ट इंडिया (Invest India) और सोशल अल्फा (Social Alfa) की भागीदारी के साथ प्रॉसस (Prosus) सोशल इम्पैक्ट चैलेंज फॉर एक्सेसिबिलिटी के लॉन्च की घोषणा की। यह चुनौती उन सभी भारतीय स्टार्टअप्स के लिए खुली होगी, जो दस साल से कम पुराने हैं तथा जिन्हें उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग/वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। जीतने वाले उत्पाद समाज पर असर डालने वाले होंगे, साथ ही वे तकनीकी रूप से नवीन, चिरस्थायी, बड़े पैमाने पर उपयोग में लाने योग्य तथा दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होंगे।

दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने

प्रॉसस (Prosus) ने अगले तीन वर्षों के दौरान प्रॉसस सीका के लिए 1.65 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की है और हर साल चोटी के तीन स्टार्टअप्स को अनुदान दिया जाएगा। स्टार्टअप इंडिया हब अपनी वेबसाइट पर इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। प्रॉसस के चीफ पीपुल ऑफिसर एलीन ओश्टूले ने कहा कि प्रॉसस भारत में ऐसे स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान करना चाहता है, जो दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सहायक तकनीकों पर काम कर रहे हैं। आर्थिक अनुदान के अलावा प्रॉसस अपने भागीदारों के साथ मिलकर ऐसे स्टार्टअप्स को तकनीकी सहायता, मार्गदर्शन और व्यावसायिक सलाह भी प्रदान करेगा।

Check Also

टाटा क्लासएज ने स्कूलों में उद्यम कौशल कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए एनलर्निंग स्किल डेवलपमेंट लिमिटेड के साथ साझेदारी की

टाटा क्लासएज ने स्कूलों में उद्यम कौशल कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए एनलर्निंग स्किल डेवलपमेंट लिमिटेड के साथ साझेदारी की

मुंबई, महाराष्ट्र. भारत में स्कूलों के लिए अकादमिक और डिजिटल शिक्षण समाधानों में एक विश्वसनीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *