सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 02:34:14 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / पर्पल ने 75 मिलियन डॉलर की फंडिंग पूरी की

पर्पल ने 75 मिलियन डॉलर की फंडिंग पूरी की

नई दिल्ली. ऑनलाइन ब्यूटी डेस्टिनेशंस में से एक पर्पल डॉट कॉम ने 75 मिलियन डॉलर की फंडिंग की घोषणा की एवं सेक्वा कैपिटल इंडिया एवं ब्लूम वेंचर्स द्वारा प्रतिबद्धता दृढ़ करने के साथ कैप टेबल पर केदारा का स्वागत किया। यह फंडिंग छ: महीने पहले वर्लिनवेस्ट, ब्लूम वेंचर्स, जेएसडब्लू वेंचर्स तथा पहली बार के निवेशक सेक्वा कैपिटल इंडिया द्वारा 45 मिलियन डॉलर की फंडिंग के बाद की गई है। इस निवेश से अगले पाँच सालों में छ: से आठ गुना वृद्धि प्रदान करने का कंपनी का उद्देश्य मजबूत होगा। मनीष तनेजा, को-फाउंडर, पर्पल डॉट कॉम ने कहा, हम केदारा के साथ गठबंधन करके उत्साहित हैं।

Check Also

वन्यजीवों के लिए अनंत अंबानी का ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’, ‘वनतारा’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान

अनंत अंबानी, यह प्रतिष्ठित अमेरिकी अवॉर्ड पाने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई बने, आयोजकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *