शुक्रवार, अप्रैल 25 2025 | 06:26:47 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / R.R कॉलेज के छात्रों ने किया सरसों तेल निर्माता कंपनी का औद्योगिक दौरा
R.R College students made an industrial visit to a mustard oil manufacturing company

R.R कॉलेज के छात्रों ने किया सरसों तेल निर्माता कंपनी का औद्योगिक दौरा

Alwar. आरआर कॉलेज के छात्रों ने निर्मल इंडस्ट्रीज का दौरा किया। छात्रों को वहां कंपनी और उसके संचालन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। जिसके औद्योगिक इकाई का भ्रमण कराया गया वहाँ उन्हें कच्चे माल से लेकर तेल निर्माण की समस्त प्रक्रिया की जानकारी दी गयी एवं गुणवत्ता की जांच, पैकेजिंग और वितरण के बारे में समझाया गया। छात्र प्रक्रिया के प्रत्येक चरण को देखने और समझने के दौरान उत्साहित रहे। ये व्यावहारिक गतिविधियाँ औद्योगिक प्रक्रियाओं के बारे में छात्रों की समझ को व्यापक बनाने और व्यावहारिक सीखने के अवसरों के लिए गहरी सराहना को बढ़ावा देने में सहायक रहा।

Check Also

जेईई मेन 2025 परिणाम : टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स

एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *