शनिवार, मई 10 2025 | 10:14:59 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / गिग सिटी सीजन ३ लॉन्च

गिग सिटी सीजन ३ लॉन्च


मुंबई. रेडियो सिटी ने गिग सिटी सीजन 3 के लॉन्च की घोषणा की। यह रेडियो पर विभिन्न शहरों में एक साथ प्रसारित होने वाला भारत का सबसे बड़ा लाईव प्रसारण है जो संगीत उद्योग के नामचीन सितारों सचिन जिगर, सुखविंदर सिंह, नीति मोहन, अरमान मलिक, मोनाली ठाकुर की लाईव परफॉरमेंस के साथ 6.7 करोड़ भारतीयों का मनोरंजन करेगा। रेडियो सिटी के सीईओ अब्राहम थॉमस ने कहा गिग सिटी लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसे देश के श्रोताओं एवं संगीतप्रेमियों ने बहुत पसंद किया है। इस कॉन्सेप्ट की अद्वितीयता एवं एडवरटाईजर्स की प्रतिक्रिया ने हमें पिछले दो सालों में विभिन्न शहरों में इसके आयोजन में मदद की। गिग सिटी सीजन 3 के साथ हम अपने श्रोताओं को ऑन एयर ऑनलाईन एवं ऑन ग्राउंड रोचक और रचनात्मक कंटेंट प्रदान करने वाले हैं।

Check Also

तारे ज़मीन पर के सालों बाद दर्सील सफ़ारी को लॉन्च करने वाले आमिर ख़ान अब ‘सितारे ज़मीन पर’ से 10 नए बच्चों को करेंगे लॉन्च!

Mumbai. आमिर ख़ान की अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ (movie Sitaare Zameen Par) रिलीज़ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *