
मुंबई. रेडियो सिटी ने गिग सिटी सीजन 3 के लॉन्च की घोषणा की। यह रेडियो पर विभिन्न शहरों में एक साथ प्रसारित होने वाला भारत का सबसे बड़ा लाईव प्रसारण है जो संगीत उद्योग के नामचीन सितारों सचिन जिगर, सुखविंदर सिंह, नीति मोहन, अरमान मलिक, मोनाली ठाकुर की लाईव परफॉरमेंस के साथ 6.7 करोड़ भारतीयों का मनोरंजन करेगा। रेडियो सिटी के सीईओ अब्राहम थॉमस ने कहा गिग सिटी लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसे देश के श्रोताओं एवं संगीतप्रेमियों ने बहुत पसंद किया है। इस कॉन्सेप्ट की अद्वितीयता एवं एडवरटाईजर्स की प्रतिक्रिया ने हमें पिछले दो सालों में विभिन्न शहरों में इसके आयोजन में मदद की। गिग सिटी सीजन 3 के साथ हम अपने श्रोताओं को ऑन एयर ऑनलाईन एवं ऑन ग्राउंड रोचक और रचनात्मक कंटेंट प्रदान करने वाले हैं।
Corporate Post News