गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 06:14:58 AM
Breaking News
Home / राजकाज / आईएमएफ की टीम में रघुराम राजन शामिल
Raghuram Rajan included in IMF team

आईएमएफ की टीम में रघुराम राजन शामिल

जयपुर। कोरोना वायरस महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के परखच्चे उड़ा दिए हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने बाहरी सलाहकार समूह का गठन किया है। इस समूह में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को भी शामिल किया गया है।

रघुराम राजन और 11 अर्थशास्त्री बाहरी सलाहकार समूह सदस्य

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि रघुराम राजन और 11 अन्य अर्थशास्त्रियों को बाहरी सलाहकार समूह का सदस्य बनाया गया है। आईएमएफ के इस समूह में सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री तारमण षणमुगरत्नम, मैसचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी की प्रफेसर क्रिस्टीन फोर्ब्स, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व डिप्टी महासचिव लॉर्ड मार्क मलोक ब्राउन भी शामिल हैं।

कोरोना संकट से निपटने के देगा सुझाव

आईएमएफ प्रमुख को ये सलाहकार समूह कोरोना संकट से निपटने के सुझाव देगा। इसके अलावा दुनियाभर में हो रहे बदलाव और नीतिगत मुद्दों की समीक्षा करते हुए अपनी राय बताएगा। आईएमएफ प्रमुख जॉर्जीवा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सामने आई चुनौतियों से पहले ही उसके सदस्य देश तेजी से बदलती दुनिया तथा जटिल नीतिगत मुद्दों का सामना कर रहे थे। ऐसे हालात से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हमें आईएमएफ के अंदरूनी स्रोतों के साथ ही बाहरी स्रोतों से भी गुणवत्तायुक्त राय और विशेषज्ञता की जरूरत है। मुझे खुशी है कि इस दिशा में सेवा प्रदान करने के लिए उच्च नीतिगत अनुभव वाले लोगों से लेकर बाजार और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ सहमत हुए हैं।’

Check Also

Now these new fees will have to be paid separately on the train ticket, traveling by railway will be expensive

रेलवे का बड़ा एक्शन: 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगा ब्रेक

New delhi. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाते हुए इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *