नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली सभी छूट को खत्म कर दिया है। हालांकि, यह छूट 4 कैटेगरी के दिव्यांगजनों और 11 कैटेगरी के मरीजों के लिए जारी रहेगी। रेल मंत्रालय ने यह फैसला कोरोनावायरस को देखते हुए लिया है। यह छूट अगली सूचना तक नहीं दी जाएगी।
155 जोड़ी ट्रेनों की सर्विस रद्द
गौरतलब है कि रेलवे ने कोरोना से निपटने के लिये 155 जोड़ी ट्रेनों की सर्विस रद्द कर दी है। साथ ही रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट पहले ही 50 रुपये तक कर दिया है। इसके बाद अब सभी कैटेगरी की ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। हालांकि, स्टूडेंट्स, दिव्यांगजनों की 4 कैटेगरी और 11 तरह के मरीजों को मिलने वाली छूट जारी रहेगी। रेलवे ने बताया है कि यह फैसला लोगों को यात्रा करने से हतोत्साहित करने और कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिये किया गया है।
Corporate Post News