बुधवार, सितंबर 17 2025 | 04:14:58 PM
Breaking News
Home / रीजनल / रैपिडो ने महिला कैप्टन को एप में शामिल किया

रैपिडो ने महिला कैप्टन को एप में शामिल किया

नई दिल्ली। बाइक टैक्सी एप रैपिडो (Rapido) ने प्रशिक्षण एवं विकास के माध्यम से महिलाओं को दोपहिया वाहनों के संचालन में सक्षम बनाने वाले एक सामाजिक उपक्रम, आत्मनिर्भर के सहयोग से शहर में महिला कैप्टन को अपने एप में शामिल किया है।

महिला कैप्टन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक करेंगी काम

रैपिडो (Rapido) के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने कहा कि ये सभी महिला कैप्टन (female captain) सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में वाहनों के संचालन का काम करेंगी, जिससे जयपुर के निवासियों के लिए शहर में एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा सुविधाजनक, सस्ती और सुलभ हो जाएगी।

Check Also

अब अजमेर में भी लेपर्ड सफारी, कई किलोमीटर का ट्रेक बनेगा सैलानी देख सकेंगे सम्राट पृथ्वीराज चौहान का अस्तबल

सैनिक छावनी और हरी-भरी घाटी काजीपुरा गांव की सीमा पर बनेगा एन्ट्री प्लाजा, पहले चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *