रविवार, अक्तूबर 05 2025 | 09:28:51 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रवीना टंडन और राशा थडानी ने किया अपना पहला संयुक्त ब्रांड डेब्यू – रिलायंस ज्वेल्स के नए फेस्टिव कलेक्शन का शुभारंभ

रवीना टंडन और राशा थडानी ने किया अपना पहला संयुक्त ब्रांड डेब्यू – रिलायंस ज्वेल्स के नए फेस्टिव कलेक्शन का शुभारंभ

रिलायंस ज्वेल्स का 100% ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज वैल्यू ग्राहकों को परंपरा को जीवित रखते हुए अपने आभूषण संग्रह को नया रूप देने में सक्षम बनाता है

मुंबई। इस दिवाली रिलायंस ज्वेल्स ने फेस्टिव कलेक्शन का शुभारंभ किया है जो भारत के सबसे बड़े पर्व की जीवंत भावना को समर्पित एक चमकदार प्रस्तुति है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि ब्रांड पहली बार बॉलीवुड आइकन रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी का स्वागत अपने एंबेसडर के रूप में कर रहा
है।

मां-बेटी की यह जोड़ी विरासत और आधुनिकता का अनूठा संगम है, जो दर्शाती है कि भारतीय अपने आभूषणों से कैसे बदलते रिश्ते सा करते है। रिलायंस वेला के साथ उनका यह का उत्सव है कि आभूषण पीढ़ियों से परे जाते है परिवार की धरोहरों को दिल से जोड़े रखते हुए साथ ही आज की जीवनशैली के लिए समकालीन डिज़ाइनों को अपनाते हैं।

लॉन्च के अवसर पर गायत्री यादव, ग्रुप सीएमओ, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ने कहा, “हम भारतीयों का सोने के साथ हमेशा से एक गहरा भावनात्मक रिश्ता रहा है यह हमारी परंपराओ, उपलब्धियों और पहचान का प्रतीक है। लेकिन समय के साथ शैलियों बदलती है और कई बार पुराने डिज़ाइन हमारी अभिव्यक्ति से मेल नहीं खाते। हमारा नया दिवाली कलेक्शन इस बदलाव का उत्सव है-जहां कालातीत परंपराओं और आधुनिक पसंद का खूबसूरत संगम है। रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के इस अभियान के चेहरे के रूप में, हम उपभोक्ताओं की दो पीढ़ियों से जुड़ते हैं, परिवारों को अपने आभूषणों को ऐसे डिज़ाइनों से नया रूप देने के लिए प्रेरित करते हैं जो विरासत का सम्मान करते हुए आधुनिक शैली को अपनाते है।”

 

नया फेस्टिव कलेक्शन दिवाली से जुड़ी प्रेरणाओं से तैयार किया गया है। इसमें लक्ष्मी-प्रेरित आकृतियाँ, रंगोली, लालटेन, दीये, गेंदा, कमल के फूल और मोर शामिल हैं, जिन्हें सोने और हीरों से खूबसूरती से तैयार किया गया है। इस कलेक्शन में शानदार इयररिंग्स, चोकर, लॉन्ग नेकलेस, चूड़ियाँ और रिग्स शामिल है जिन्हें दिवाली, धनतेरस, शादियों और उत्सव के अवसरों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए रवीना टंडन ने कहा, “मैं रिलायंस ज्वेल्स के साथ अपनी इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ। त्योहार खुशी और एकता का प्रतीक होते हैं, और यह कलेक्शन उस भावना को खूबसूरती से दर्शाता है जहां परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मेल है।

अपने अनुभव साझा करते हुए राशा थडानी ने कहा, “मेरा मानना है कि आभूषण हर अवसर पर आपकी पहचान को दशनि चाहिए। यह कलेक्शन मुझे अपनी व्यक्तिगतता व्यक्त करने का अवसर देता है और साथ ही त्योहार की भावना को अपनाता है। हर एक पीस मुझे अपने आप का हिस्सा लगता है जो व्यक्तित्व, स्टाइल और फेस्टिव चार्म का खूबसूरत उत्सव है।”

 

आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 45% तक की छूट

 

इस दिवाली, रिलायंस ज्वेल्स ग्राहकों को 100% ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज वैल्यू की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे वे अपने पुराने आभूषणों की पूरी कीमत पाकर नए डिज़ाइनों के साथ अपनी ज्वेलरी कलेक्शन को अपग्रेड कर सकते हैं। ग्राहक विशेष फेस्टिव ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं-सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 45% तक की छूट और हीरे के मूल्य व मेकिंग चार्ज पर 35% तक की छूट, जो 2 नवम्बर 2025 तक मान्य है।

नया फेस्टिव कलेक्शन अब देशभर में स्थित 140+ रिलायंस ज्वेल्स शोरूम्स पर उपलब्ध है।

Check Also

भारत में एनिमल हेल्थकेर सर्विस का नया युग शुरू! वेटरिनरी वेक्सिन मेकर्स ने VVIMA का गठन किया

भारत में वेटरिनरी वेक्सिन मार्केट का अनुमानित मूल्य 20 बिलियन रुपये (2,000 करोड़ रुपये) है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *