बुधवार , अप्रेल 24 2024 | 01:17:33 PM
Breaking News
Home / राजकाज / आरबीआई के नीतिगत दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं!
RBI policy rate change not expected!

आरबीआई के नीतिगत दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं!

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary policy committee) की तीन दिन की बैठक शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि मौद्रिक नीति समिति नीतिगत ब्याज दर को जस का तस रखते हुए अपना नरम रुख जारी रखेगी। बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा 5 फरवरी 2021 को की जाएगी।

 बैठक बजट 2021 के तुरंत बाद होने के कारण ज्यादा अहम

बता दें कि मुख्य ब्याज दर के आधार पर ही सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों की जमा और लोन दरें तय की जाती हैं, लेकिन इस बार की बैठक (Monetary policy committee) बजट 2021 के तुरंत बाद होने के कारण ज्यादा अहम है। माना जा रहा है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास बजट पर भी कुछ टिप्पणी कर सकते हैं। समिति में 6 सदस्य होते हैं। 3 सरकार के प्रतिनिधि होते हैं और 3 सदस्य आरबीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें गवर्नर शक्तिकांत दास भी शामिल हैं।

महंगाई दर घटकर 4.59 फीसदी पर आ गई

दिसंबर 2020 के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई दर घटकर 4.59 फीसदी पर आ गई है। नवंबर 2020 में खुदरा महंगाई दर 6.93 फीसदी थी। खुदरा महंगाई दर के आधार पर ही आरबीआई अपनी मुख्य ब्याज दर तय करता है। चूंकि महंगाई दर में कमी आई है, इसलिए ब्याज दर में बदलाव होने की उम्मीद कम है। अभी रिजर्व बैंक ने 5 अगस्त 2016 से 31 मार्च 2021 तक खुदरा महंगाई दर को औसत 4 फीसदी (2 फीसदी घट-बढ़ की गुंजाइश के साथ) तक सीमित रखने की नीति अपना रखी है।

RBI ने Twitter पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फालोअर्स की संख्या 10 लाख के पार

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *