बुधवार, जुलाई 09 2025 | 09:31:51 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायन्स ज्वैल्स देश भर में लेकर आया बिग बैंगल फेस्ट, लुभावने ऑफर्स के साथ

रिलायन्स ज्वैल्स देश भर में लेकर आया बिग बैंगल फेस्ट, लुभावने ऑफर्स के साथ

7 जुलाई 2025 तक गोल्ड बैंगल्स के मेकिंग चार्ज पर 50% और डायमण्ड बैंगल्स पर 35% छूट का लाभ उठाएं

मुंबई. भारत के सबसे भरोसेमंद एवं सबसे पसंदीदा ज्वैलरी रीटेलरों में से एक रिलायन्स ज्वैल्स ने शादियों एवं त्योहारों के आगामी सीज़न को देखते हुए बिग बैंगल फेस्ट के लॉन्च की घोषणा की है। उपभोक्ता इस लिमिटेड-टाईम फेस्टिव ऑफर के तहत गोल्ड बैंगल्स के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 50% और डायमण्ड बैंगल्स पर 35% छूट (डायमण्ड की कीमत और मेकिंग चार्ज दोनों को मिलाकर) का लाभ उठा सकते हैं। यह शानदार ऑफर रिलायन्स ज्वैल्स के सभी स्टोर्स में एवं ऑनलाईन (https://www.reliancejewels.com/) 7 जुलाई 2025 तक बैंगल्स की खरीद पर उपलब्ध है।

 

उपभोक्ता शादियों, राखी के उपहारों और त्योहारों की खरीददारी के लिए तैयार हैं, ऐसे में रिलायन्स द्वारा लाया गया यह फेस्ट एक ऐसे खजाने के रूप में बैंगल्स का जश्न मनाता है, जो पीढ़ियों से परम्परा को स्टाइल के साथ जोड़ रहा है। बैंगल्स यानि चूड़ियां भारतीय वार्डरोब का अभिन्न हिस्सा रही हैं, जो हर उम्र, हर मौके और हर किसी के स्टाइल के साथ जंचती हैं।

 

बिग बैंगल फेस्ट ब्राण्ड को उपभोक्ताओं की इसी भावना के साथ जोड़ता है, साथ ही उन्हें सोने एवं हीरे के आभूषणों में निवेश का मौका भी देता है। कुल मिलाकर ब्राण्ड द्वारा पेश किए गए शानदार ऑफर्स उनकी त्योहारों की खरीददारी को अच्छे और स्मार्ट फाइनैंशियल फैसले में बदल देंगे। इस फेस्ट में पारम्परिक चूड़ी से लेकर स्टेटमेन्ट कड़ा, भव्य कंगन तक विभिन्न प्रकार की बैंगल्स की व्याक रेंज पेश की गई है, जिन्हें सोने एवं हीरे के साथ खूबसूरती से बनाया गया है।

 

रिलायन्स ज्वैल्स अपने बिग बैंगल फेस्ट के तहत उपभोक्ताओं को बैंगल्स का आनंददायी अनुभव पाने के लिए आमंत्रित करता है, जो उनके हर जश्न और हर खास पल को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।

Check Also

आईआईएम संबलपुर ने एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स के पहले और 11वें एमबीए बैच का किया स्वागत; बैच में पूर्व कार्यानुभव वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि

“हमारा उद्देश्य संबलपुर को भारत का पहला सस्टेनेबल सिटी बनाना” – प्रो. महादेव जायसवाल, डायरेक्टर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *