मंगलवार, मई 06 2025 | 05:49:28 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रेमेडियम लाइफकेयर राइट्स इश्यू को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया: दो दिनों में 26% सब्सक्रिप्शन
Remedium Lifecare Limited

रेमेडियम लाइफकेयर राइट्स इश्यू को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया: दो दिनों में 26% सब्सक्रिप्शन

रेमेडियम लाइफकेयर ₹1 प्रति शेयर की दर से राइट्स इश्यू (61:50) पेश कर रहा है, जबकि 2 मई 2025 को शेयर का बंद मूल्य ₹1.85 था, रेनंसीएशन विंडो 30 अप्रैल से 9 मई 2025 तक खुली रहेगी, और राइट्स इश्यू 14 मई 2025 को बंद होगा।, जुटाई गई राशि का उपयोग R&D क्षमताओं के विस्तार और कार्यशील पूंजी में किया जाएगा।, कंपनी CDMO में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार, अनुसंधान में निवेश और वैश्विक बाजारों में प्रवेश की योजना बना रही है।

 

मुंबई. रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड का राइट्स इश्यू कंपनी की विकास यात्रा में एक अहम पड़ाव साबित हो रहा है। फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के लिए कच्चे माल की ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में विशेषज्ञता रखने वाली यह कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। राइट्स इश्यू को निवेशकों और शेयरधारकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, और केवल दो दिनों में 26.03% की सब्सक्रिप्शन दर दर्ज की गई है।

 

इस इश्यू से प्राप्त पूंजी का उपयोग वैश्विक विस्तार की पहलों को गति देने, प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी की पकड़ मजबूत करने, कार्यशील पूंजी को सुदृढ़ करने और अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं के विस्तार में किया जाएगा। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहतर होगी और परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होगी, जिससे दीर्घकालिक निवेशकों को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की संभावना है।

 

रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के होल टाइम डायरेक्टर आदर्श मुञ्जाल ने कहा, “यह कदम न केवल हमारी वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि हमें वैश्विक विस्तार और अनुसंधान व निर्माण में प्रगति के लिए भी तैयार करेगा। यह रणनीति हमारे दीर्घकालिक टिकाऊपन और सफलता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”

 

यह रणनीतिक कदम फरवरी 2025 में एक प्रमुख यूके-आधारित फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूटर से ₹182.7 करोड़ के बहुवर्षीय निर्यात ऑर्डर को हासिल करने के बाद उठाया गया है। यह ऑर्डर रेमेडियम को एंटी-इंफेक्टिव, कार्डियोवैस्कुलर और सीएनएस थेरेप्यूटिक सेगमेंट में एक विश्वसनीय वैश्विक आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित करता है।

 

राइट्स इश्यू में भागीदारी केवल पूंजी निवेश नहीं है, यह उस दृष्टिकोण के साथ जुड़ाव है जो बेहतर वित्तीय प्रबंधन, मजबूत परिचालन लचीलापन और रणनीतिक वैश्विक विस्तार को प्राथमिकता देता है।

 

 

Check Also

स्विट्रस का वैश्विक विस्तार: जर्मनी में शाखा खोलने वाला पहला भारतीय टूर ऑपरेटर

त्रिशूर. भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए यूरोपीय ट्रैवल ब्रांड स्विट्रस हॉलीडेज़ (European travel …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *