मंगलवार, सितंबर 02 2025 | 11:26:49 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम हासिल : भारत का पहला स्कूल बना जयपुर का आदर्श विद्या मंदिर अंबाबाड़ी
Robotics and AI program achieved: India's first school becomes Jaipur's Adarsh ​​Vidya Mandir Ambabadi

रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम हासिल : भारत का पहला स्कूल बना जयपुर का आदर्श विद्या मंदिर अंबाबाड़ी

आश्रय के सहयोग से थिम्बल-आईओ एंड एडुफ्रंट यू एस सर्टिफाइड एसटीईएम, रोबोटिक्स और एआई (AI) प्रोग्राम हासिल

जयपुर। आदर्श विद्या मंदिर, अम्बाबाड़ी को भारत का पहला डिजिटल स्कूल बनाने में महत्ती भूमिका निभाने वाली आश्रय संस्था ने थिम्बल.आईओ एंड एडुफ्रंट द्वारा भारत का पहला एसटीईएम, रोबोटिक्स और एआई सर्टिफाइड स्कूल बनाने में मदद की । कक्षा 7 के 16 छात्रों वाले पहले बैच ने पाठ्यक्रम 1 को सफलतापूर्वक पूरा किया, इस बैच को थिम्बल.आईओ (यू.एस. पाठ्यक्रम) ने सर्टिफिकेट प्रदान किया| एडुफ्रंट और थिम्बल.आईओ अपनी मजबूत पार्टनरशिप के दम पर भारतीय छात्रों को ग्लोबल स्टैंडर्ड तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तनिष्का शर्मा और संध्या चौधरी ने रोबोटिक्स की क्षमता का आकलन करने के लिए किए गए मूल्यांकन में बहुत प्रभावशाली स्कोर किया। ऊंचे लेवल होने के बावजूद 4 हफ्ते के कम समय में छात्राओं ने बड़ा स्कोर हासिल कर यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के मूल्यांकनकर्ताओं को भी आश्चर्य चकित कर दिया है।* अमेरिकी समकक्षों में दो लड़कियों द्वारा प्राप्त योग्यता के स्तर तक पहुंचने में आमतौर पर वर्षों लग जाते हैं लेकिन, इन छात्राओं ने सिर्फ 4 हफ़्तों में टारगेट अचीव कर लिया है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इस बैच को प्रशिक्षित करने वाले मनोज वर्मा भारत के पहले ट्रेनर है जिन्हे अब थिम्बल.आईओ एंड एडुफ्रंट का सर्टिफिकेशन प्राप्त है| अम्बाबाड़ी, जयपुर में स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, थिंबल.आईओ (यू.एस.) से एसटीईएम रोबोटिक्स और एआई सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला भारत और जयपुर का पहला स्कूल बन गया है। बुधवार को शिव प्रसाद, राज्य संगठन मंत्री, विद्या परिषद राजस्थान, ऑस्कर पेड्रोसो, संस्थापक और सीईओ, थिम्बल.आईओ (यूएसए), और अरुण मेहरा, अध्यक्ष, आश्रय (एनजीओ) की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

एडुफ्रंट का एसटीईएम रोबोटिक्स

एडुफ्रंट का एसटीईएम रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम यूएस पाठ्यक्रम द्वारा प्रमाणित है, जिसे थिम्बल.आईओ (यूएसए) के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। उनका मानना है कि भारत और इसके छात्र उच्च स्तर की शैक्षिक उत्कृष्टता हासिल करने के लिए तैयार हैं, केवल सही माहौल बनाने की जरूरत है। इन महत्वपूर्ण बदलावों को बिना पैसे और निवेश के नहीं किया जा सकता है, 5 वर्ष की अवधि में प्रति बच्चे पर 1 लाख रुपए का खर्च आएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी

अरुण मेहरा, प्रेसिडेंट, आश्रय ने कहा,* एसटीईएम रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है, और थिम्बल.आईओ यूएसए के साथ हमारी साझेदारी ने इस पहल को आगे बढ़ाया है। भविष्य में, थिम्बल.आईओ यूएसए के साथ मिलकर हम शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेंगे। मेरे अध्यक्ष, सतीश झा ने एसटीईएम, रोबोटिक्स और एआई में 5 मिलियन भारतीय छात्रों को शिक्षित करने के आश्रय के उद्देश्य को मजबूत किया है। आश्रय वन टैबलेट पर चाइल्ड (ओटीपीसी), एसटीईएम, रोबोटिक्स और एआई कार्यक्रमों के माध्यम से डिजिटल शिक्षा और अत्याधुनिक पद्धतियों को प्रोत्साहित करने में उत्प्रेरक रहा है। आश्रय के चेयरमैन सतीश झा के लक्ष्य को हकीकत में बदलने में थिम्बल.आईओ एक अमूल्य भागीदार रहा है। मैं ऑस्कर और धरती को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विद्या भारती स्कूलों के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में व्यक्तिगत रुचि दिखाई और समर्थन दिया। थिम्बल.आईओ यूएसए के संस्थापक और सीईओ ऑस्कर पेड्रोसो, शिव प्रसाद, राज्य संगठन मंत्री, विद्या परिषद राजस्थान, धरती अरविंद देसाई मुख्य राजस्व अधिकारी और अध्यक्ष थिम्बल.आईओ आदि मौजूद थे।

Check Also

Motion Education launches the 2nd edition of ‘Shiksha Ka Maha Utsav 2025’ on 79th Independence Day

79वें स्वतंत्रता दिवस पर मोशन एजुकेशन ने ‘शिक्षा का महाउत्सव 2025’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत की

हर सपने को साकार करने के लिए दे रहा है 80% तक की छूट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *