बेंगलुरु. मोबाइल एवं ऑनलाइन कॉमर्स स्पेस को डिसरप्ट करने के उद्देश्य के साथ रोपोसो ने आज ‘क्रिएटर-लैड लाइव एंटरटेनमेन्ट कॉमर्सÓ के लिए भारत के पहले डिजिटल डेस्टिनेशन के लॉन्च की घोषणा की है। रोपोसो की इस नई पेशकश के जरिए उपभोक्ता क्रिएटर्स के साथ शीर्ष पायदान के प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे, साथ ही एक लाईव ‘वर्चुअल मॉलÓ वातावरण में मनोरंजक पॉप- कल्चर का आनंद भी उठा सकेंगे।
Corporate Post News