शुक्रवार, अगस्त 01 2025 | 06:01:53 PM
Breaking News
Home / रीजनल / ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने सिरोही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की जनसुनवाई

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने सिरोही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की जनसुनवाई

विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, पट्टों का वितरण भी किया

जयपुर। राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी (State Minister of Rural Development and Panchayati Raj, Otaram Dewasi) ने रविवार को सिरोही जिले के विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्रों में  जनसुनवाई की साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओें के तहत जिले में विकास कार्य करवाएं जा रहे है। जनसुनवाई के माध्यम से ग्राम पंचायत वार अपेक्षित कार्यों की जानकारी ली जा रही है साथ ही ग्रामीणों से उनकी परिवेदनाएं सुनके निस्तारण किया जा रहा है। राज्य मंत्री देवासी को अपने बीच पाकर ग्रामीण भी बेहद उल्लासित एवं उत्साहित नजर आए। राज्य मंत्री देवासी का ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा जोर शोर से स्वागत भी किया गया।

 

सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य, पुलिया मरम्मत कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थियों को पट्टा वितरण भी किया गया। जिसे प्राप्त कर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री देवासी एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

 

 

Check Also

बालोतरा- 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम

Jaipur. हरियालो राजस्थान थीम पर हो रहा कार्यक्रम आयोजित, गोपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *