शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 04:14:10 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Samsung Galaxy Note 10 का इंतजार खत्म, 20 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy Note 10 का इंतजार खत्म, 20 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च

न्यूयार्क| अमेरिका में बुधवार को अपने दो गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने कहा है कि वह भारत में 20 अगस्त को नोट परिवार के नए सदस्य को लॉन्च करेगा। यह हैंडसेट नए जाइनोस 9825 चिपसेट (गैर अमेरिकी क्षेत्रों के लिए) और क्लॉलकॉम स्नैलड्रैगर 855/855प्लस (अमेरिकी ग्राहकों के लिए) से लैस होगा. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि भारत में इन हैंडसेट्स की बिक्री 22 या फिर 23 अगस्त को शुरू होगी.

ऐसा माना जा रहा है कि भारत में कंपनी Exynos 9825 प्रोसेसर वाले गैलेक्सी नोट 10 को उपलब्ध कराएगी। गैलेक्सी नोट10 सीरीज के स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे. कंपनी गैलेक्सी नोट 10 को जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और गैलेक्सी नोट10+ को 12जीबी रैम+256जीबी/512जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है. गैलेक्सी नोट10प्लस 5जी सुविधा से लैस होगा.

Check Also

Chartered Speed की लॉन्ग-टर्म रेटिंग ‘IND A-’/Stable तक अपग्रेड, Ind-Ra ने बढ़ाई विश्वसनीयता

New delhi. Chartered Speed Limited को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) से बड़ी उपलब्धि मिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *