गुरुवार, मई 01 2025 | 05:05:19 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी जैड फ्लिप4, जैड फोल्ड4 लॉन्च किया

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी जैड फ्लिप4, जैड फोल्ड4 लॉन्च किया

नई दिल्ली| सैमसंग ने भारत में अपनी नवीनतम गैलेक्सी जैड सीरीज के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए प्रिबुकिंग शुरू की। गैलेक्सी जैड सीरीज़ अपनी चौथी पीढ़ी में प्रोडक्टिविटी और अभिव्यक्ति दोनों के लिए शानदार टूल्स लेकर आई है। सैमसंग इंडिया में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मोबाइल बिजनेस, राजू पुल्लन ने कहा, ‘‘गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 सैमसंग द्वारा लगातार स्मार्टफोन में इनोवेशन करते रहने का परिणाम है। फ्लैगशिप कैमरा, सबसे तेज प्रोसेसर और नए डिज़ाईन के साथ गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 अब तक का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन है। गैलेक्सी जैड फ्लिप 4 में कंपैक्ट क्लैमशेल डिज़ाईन है, जो अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। इसमें फ्लैक्सकैम द्वारा हैंड्स-फ्री वीडियो शूट किए जा सकते हैं। ऐसे ही अनेक अतुलनीय मोबाइल अनुभवों के साथ हमारी नई परिवर्तनकारी गैलेक्सी जैड सीरीज़ यूज़र्स का स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का तरीका बदल देगी।’’ गैलेक्सी जैड फ्लिप 4 में कंपैक्ट क्लैमशेल डिज़ाईन है। अपने फ्लेक्सकैम इनोवेशन के साथ यह यूज़र्स को स्मार्टफोन का अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। जैड फ्लिप 4 के कैमरे में सैमसंग का फ्लैगशिप नाइटोग्राफी फीचर है, जिसकी मदद से दिन हो या रात आपके फोटो एवं वीडियो हर मौसम में ज्यादा स्थिर व स्पष्ट आते हैं। जैड फ्लिप 4में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 प्रोसेसर है और 3700 एमएएच के साथ यह 10 प्रतिशत बेहतर बैटरी क्षमता प्रदान करता है। सुपर फास्ट चार्जिंग द्वारा यह स्मार्टफोन लगभग 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 के फ्लैगशिप कैमरा में 50 मेगापिक्सल का वाईड लैंस, 30 गुना स्पेस ज़ूम और 3 गुना ऑप्टिकल ज़ूम है। गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 में भी 23प्रतिशत ज्यादा ब्राइट सेंसर के साथ सैमसंग का फ्लैगशिप नाइटोग्राफी फीचर है। गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 प्रोसेसर के साथ आता है, जो फ्लैगशिप कैमरा के आउटपुट में सुधार करके दिन हो या रात हर मौसम में बेहतरीन इमेज प्रदान करता है। गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 में नया टास्कबार भी है, जो कंप्यूटर की तरह मल्टीटास्किंग अनुभव प्रदान करता है। आर्मर एलुमीनियम फ्रेम; कवर स्क्रीन पर हिंज कवर एवं कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+, रियर ग्लास और आईपीएक्स8 वॉटर रज़िस्टैंस के साथ, जैड सीरीज़ सैमसंग का अब तक का सबसे मजबूत फोल्डेबल है।

बोरा पर्पल, ग्रेफाइट एवं पिंक गोल्ड रंगों में उपलब्ध, गैलेक्सी जैड फ्लिप 4 का मूल्य 8जीबी+128जीबी के लिए 89,999 रु. से शुरू होता है। ग्रे-ग्रीन, बीज़ और फैंटम ब्लैक रंगों में गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 का मूल्य 12जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए 1,54,999 रु. है।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *