रविवार, जुलाई 13 2025 | 02:12:29 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / संजय शाह (प्रमोटर) ने अपने निजी शेअर होल्डिंग के प्रूडन्ट शेअर्स सहयोगियों को भेंट किए
Sanjay Shah (Promoter) gifted prudent shares of his personal shareholding to associates

संजय शाह (प्रमोटर) ने अपने निजी शेअर होल्डिंग के प्रूडन्ट शेअर्स सहयोगियों को भेंट किए

अहमदाबाद. सम्मान करने के अनुठे और हार्दिक तरीके के साथ और सम्मान देने के अनुठे ढंग को अपनाते हुए प्रूडंट कॉरपोरेट एडवायजरी सर्विसेस लिमिटेड (प्रूडन्ट) के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक संजय शाह ने अपने निजी होल्डिंग से 175,000 इक्विटी शेअर्स (जिसका मूल्य आज के दाम से लगभग 34 करोड़ हैं) लगभग 650 व्यक्तियों के समूह को भेंट देने का निर्णय लिया है| इन व्यक्तियों में कंपनी के और उसके पूरे स्वामित्व में आनेवाली कंपनियों के कर्मचारी तथा शाह के निजी कर्मचारी जिसे घरेलु कर्मचारी और ड्रायवर्स का समावेश है|

 

शाह को उद्यम में 25 वर्ष पूरे होने के अवसर अर उन्होने यह अनुठी पहल की है| यह राशि का दिया जाना सम्मान और कृतज्ञता दर्शाता है और इसमें कोई दायित्व या बने रहने की शर्तें नही हैं|

 

संजय शाहने कंपनी को इस निर्णय के बारे में बताया है और कंपनी (प्रूडन्ट) ने आवश्यक नियामक मान्यताएँ दी है और साथ ही सेक्युरिटीज और एक्स्चेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) से भी मान्यता ली है|

 

इस पहल पर बात करते हुए संजय शाह ने कहा, “यह सिर्फ शेअर्स का देना नही है; बल्की जो मेरे साथ खड़े हुए हैं, उन सबके लिए यह मेरा हृदय से आभार जताना है| ये सिर्फ मेरे कर्मचारी ही नही हैं, बल्की इस यात्रा में मेरे साथी हैं| आपने बिना बताए जो योगदान दिया, जो साथ दिया और हमारी सामाइक विजन में जो भरोसा रखा, उसका मूल्य अनंत है| इससे ही सफलता की नीव बनी| हम साथ में मिल कर जो अद्भुत भविष्य बनाने आ रहे हैं, उसके लिए मै बहुत उत्साह से भरा हूँ|”

 

समावेशक और कॉरपोरेट संस्कृति को आगे ले जाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है| कॅटालिस्ट एडवायजर्स ने इस व्यवहार के लिए सलाहकार की भुमिका निभाई और सेबी से आवश्यक मान्यताएँ प्राप्त की|

 

कंपनी स्टॉक एक्स्चेंजेस को उचित तरीके से जानकारी देगी तथा लाभार्थियों की सूचि बताएगी तथा इस पर क्रियान्वयन करने के पहले सेबी के नियमों का अनुपालन करेगी|

 

शाह ने जो कदम उठाया, वह बहुत ही अभिनव है और इससे योगदान को अर्थपूर्ण तरीके से सम्मानित किए जाने का एक मापदण्ड स्थापन होगा तथा आगे भी प्रमोटर्स अपने कर्मचारी और सहयोगियों के साथ अपनी सम्पत्ति शेअर करेंगे|

 

Check Also

Jio-affiliated 'CareXpert' reaches Egypt, will launch advanced national healthcare platform

जियो से जुड़ी ‘केयरएक्सपर्ट’ पहुंची इजिप्ट, लॉन्च करेगी एडवांस्ड नेशनल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म

केयरएक्सपर्ट 6 देशों के 500 से अधिक अस्पतालों और संस्थाओं को अपनी सेवाएं दे रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *