गुरुवार, मई 01 2025 | 10:21:54 PM
Breaking News
Home / बाजार / पीसी ज्वेलर पर #InsiderTrading मामले में #SEBI ने गिराई गाज

पीसी ज्वेलर पर #InsiderTrading मामले में #SEBI ने गिराई गाज

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने भेदिया कारोबार के एक मामले में पीसी ज्वेलर के दो प्रवर्तकों और अन्य संबद्ध इकाइयों को हुए आठ करोड़ रुपये के गैरकानूनी लाभ को जब्त करने का निर्देश दिया है। इन दो प्रवर्तकों में शिवानी गुप्ता और सचिन गुप्ता के नाम हैं। इसके अलावा अन्य इकाइयों में अमित गर्ग और क्विक डेवलपर्स प्राइवेट लि. (क्यूडीपीएल) शामिल हैं।

पीसी ज्वेलर के शेयर मूल्य में उतार-चढ़ाव

सेबी का यह ताजा आदेश पीसी ज्वेलर के शेयर मूल्य में अप्रैल-जुलाई, 2018 के दौरान कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव की जांच के बाद आया है। नियामक ने इस बात की जांच की थी कि क्या गैर प्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचनाओं (यूपीएसआई) के आधार पर संबंधित इकाइयों ने ताल मेल से कंपनी के शेयर की खरीद-फरोख्त की थी। बंबई शेयर बाजार में ताजा शेयरधारिता संबंधी सूचनाओं के अनुसार शिवानी और सचिन पीसी ज्वेलर के प्रवर्तक हैं।

Check Also

Action will be taken against banks and NBFCs which force insurance along with home loans

होम लोन के साथ जबरन बीमा चेपने वाली बैंकों और एनबीएफसी पर गिरेगी गाज

नई दिल्ली. नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने होम लोन देने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *